झांसी, बिपिन बिहारीमहाविद्यालय के सभागार में 3 दिवसीय युवा उत्सव एवं सम्मान समारोह के प्रथम दिवस केंद्रीय संयोजक मनमोहन गेडा के नेतृत्व में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय की छात्र छात्राओं के लिए आयोजित किया गया जिसका विषय स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रासंगिक है विषय को सभी के लिए रखा गया इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री रामनरेश तिवारी निदेशक पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा भाजपा एवं विशिष्ट अतिथि श्री टी के शर्मा प्रधानाचार्य महाविद्यालय ,केन्द्रीय संयोजक मनमोहन गेडा,कार्यक्रम मुख्य संयोजक श्री हरबिंद कुमार एवं संयोजक एच एन शर्मा केंद्रीय सह संयोजक सुनील खरे ने विधिवत विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
प्रतियोगिता में मोक्षा अवस्थी ,शिवांशु श्रीवास्तव, स्तुति गुप्ता ,अनीता वर्मा ,नियाजा परवीन ,विनय अहिरवार ,नैंसी ज़ायसवाल,अनमबानो ,अभय गुप्ता ,हिमांशु शर्मा ,आकाश कुमार ने भाग लिया,जिसे निर्णायक श्री कुंज बिहारी गुप्ता पूर्व डीजीसी एवं श्री डॉक्टर पीसी सिंघल द्वारा सुना गया एवं उन्होंने उनकी भाषा कंटेंट एवं विषय पर अपने निर्णय को दिया हिमांशु शर्मा को प्रथम पुरस्कार एवं नैंसी जायसवाल को द्वितीय एवम नीयाजा परवीन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया !
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की विवेकानंद जी ने कहा था कि हमेशा अपने लक्ष्य को मत भूलो,तब तक प्रयास जारी रखो जब तक उसे प्राप्त ना कर लो अपने संस्कारों को कभी ना भूलो ,अपने माता पिता का हमेशा सम्मान करो जो दिल में है वही सत्य वाणी में होना चाहिए
केंद्रीय संयोजक मनमोहन गेडा ने सभी का स्वागत किया एवं संस्था के उद्देश पर प्रकाश डाला एवं संस्था की ओर से सभी विजेताओं को एवम सहभागिता करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया
कार्यक्रम का संचालन रामकुमार लोहिया एवं सुनील खरे ने संयुक्त रूप से किया आभार ज्ञापन एचएन शर्मा एवं दीपक साहू ने किया इस मौके पर जीवनधारा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ प्रदीप तिवारी ,अशोक ओमहरे ,रामबाबू शर्मा , प्रदीप गुप्ता रानीपुर,अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव ,विशाल ठाकुर ,सोम तिवारी,सोनू ठाकुर ,अजीत अग्रवाल ,सुरेश शर्मा एवं कॉलेज के प्रोफेसर आदि उपस्थित रहे!