संवाददाता अर्चना सिंह
– विभिन क्षेत्र में बेहतर काम कर रही महिलाओं को किया गया सम्मानित।।।।
जयपुर। 7 जुलाई 2023 को होटल द ललित, जयपुर में आयोजित किया गया वी द वूमेन ऑफ राजस्थान द्वारा “वेनरेशन-23: सीजन 3”, जहां बतौर बॉलीवुड अभिनेता, सोनू सूद मौजूद रहे। जिनका सम्मान वाटर प्रूफिग किंग राज खान ने किया।राज खान ने उनका सम्मान एयरपोर्ट पे किया और उनके साथ जाते टाइम भी वक्त बिताया और सोनू सूद ने राज खान के साथ वापिस मिलने का वादा करके विदा ली राज खान ने सोनू सूद के सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ी ।।
कार्यक्रम में पद्मश्री सम्मानित गुलाबो, राज खान वाटरप्रूफिंग किंग, लेखा प्रजापत, गोविंद माहेश्वरी ,रिचा जैन और नमन कंदोई,एडवोकेट और पी आर कंसल्टेंट, डॉ. अरविन्द और डॉ. पूजा (आर्य ग्रुप), समाजसेवी नीलम शर्मा,
समाजसेवी मीना राजपूत, सुनीता चौधरी, संजीव जैन,सी ई ओ, टायकून ग्लोबल, रिचा जैन , डॉ दीपा सिंह आदि लोग शामिल रहे और इनके द्वारा किये गए कार्यो के लिए इनको सोनू सूद ने सम्मान दिया।।।
जब उनसे पूछा गया की ऐसी क्या चीज थी जिसने उन्हें कोरोना के मुश्किल वक्त में लोगो की मदद करने का हौसला दिया: तो वो बताते है की वो 100- 200 लोगो को खाना देने गए जहा उनकी मुलाकात एक परिवार से हुई जिसमें माता पिता और दो छोटे बच्चे थे, जिन्होंने इसने 10 – 15 दिन के लिए फ्रूट्स पैक करने को कहा पूछने पर पता चला की उनका प्लान पैदल ही कर्नाटका निकालना था। इस बात ने सोनू पर इतनी गहरी छाप छोड़ दी की वो मदद करे बिना रुक नही पाए और फिर यहां से शुरू हुआ उनका लोगो की मदद करने का सिलसिला।
सोनू सूद अपने परिवार से 4 महीने अलग रहे क्योंकि वो कहते है की सड़क पर भी उनका एक परिवार है।
इसी प्रकार राज खान ने सोनू सूद को बताया की उन्होंने भी कोरोना काल में लोगो की जीतोड़ सेवा की हे और सरकार की हरसंभव मदद सहायता करने की कोशिश की लोगो को डायरेक्ट आटा के ट्रक्स सब्जियों के ट्रक्स वाटर भेजे उन्होंने हर संभव मदद की ओर लॉक डाउन में एक दिन भी घर पे नि बैठे बस मदद ही करते रहे ।।।
कार्यक्रम में राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौर भी मौजूद रहे।