संतोष आनंद की धुन पर देखिए कैसे झूमे लोग:दिल्ली में जब बॉलीवुड के मशहूर गीतकार ने गाया अरमान तिरंगा है पढ़िए इस रिपोर्ट में
बॉलीवुड के मशहूर कवि और रचनाकार संतोष आनंद ने नवजोश इंडिया फाउंडेशन के कार्यक्रम अरमान तिरंगा है को अपनी प्रस्तुति से यादगार बना दिया। तालियों की गड़गड़ाहट फरमाइश और शोर के बीच कालजई गीतकार संतोष आनंद ने जब मेरी जान तिरंगा है अरमान तिरंगा है गीत गुनगुनाया तो पूरी महफिल झूम उठी और गांधी दर्शन राजघाट स्थित पूरा सत्याग्रह मंडप भारत माता के जयकारों से गूंज उठा एक बार फिर संतोष अपने उसी पुराने अंदाज में गीत गुनगुना कर लोगों के दिलों पर छा गए। संतोष आनंद के गीत अरमान तिरंगा है पर आयोजित इस संगीतमय कार्यक्रम व कवि सम्मेलन में सभी कलाकारों एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में देर ना हो जाए और एक मुलाकात जरुरी है सनम जैसे सुपरहिट गाने बॉलीवुड को देने वाले साबरी ब्रदर्स से अमीन साबरी शब्बीर साबरी ने अपनी देशभक्ति की प्रस्तुतियों से पूरा माहौल ही बदल दिया इससे पहले रश्मि शर्मा ने ए मेरे वतन के लोगों गीत जब गाया तो सबकी आंखें नम हो गई पुलिस के कलाकारों से राममनोहर मिश्रा अंकुर पंवार जसबीर सिंह बृज भूषण ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी।
गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल व चंद्र मौली शर्मा ने संतोष आनंद अमीन साबरी और बाकी सभी कलाकारों व भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के सूत्रधार नवजोश इंडिया फाउन्डेशन के प्रमुख चंद्र मौली शर्मा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम का उदेश्य आज के युवाओं में देश प्रेम की भावना का विस्तार करना है। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रदीप गुप्ता ने किया। इस मौके पर मशहूर कवि राज कौशिक, दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त संजय सिंह, जसबीर सिंह, इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा शैली आनंद और कईं वरिष्ट प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।