संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति (SRAS) द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में ITO, दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन
देश की बात फाउंडेशन, CYSS , AISA , RYA, SFI , SVS, आम आदमी पार्टी, यूथ विंग आदि संगठन शांतिपूर्ण प्रदर्शन मे हुए शामिल
शांतिपूर्ण प्रदर्शन को भी दबाना चाहती है केंद्र सरकार
संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति (SRAS) द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में आज ITO मेट्रो स्टेशन गेट न. 5 पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। मोदी सरकार की युवाओं को धोखा देने एवं सेना को कमजोर करने वाली अग्निपथ योजना के खिलाफ संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति (SRAS) का विरोध प्रदर्शन। इस विरोध प्रदर्शन में संयुक्त रोजगार आन्दोलनं समिति के संगठनो- देश की बात फाउंडेशन, CYSS , AISA , RYA, SFI , SVS, आम आदमी पार्टी यूथ विंग आदि ने भाग लिया।
सभी संगठनो के शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन में पुलिस की बर्बरता देखने को मिली। संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के लगभग 150 से अधिक प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने न बल्कि गिरफ्तार किया प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण व्यवहार भी किया गया। इससे यह साफ़ ज़ाहिर होता है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन को भी दबाना चाहती है केंद्र सरकार।