पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों ने स्कूल भर्ती घोटाले में राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की कथित संलिप्तता को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ संसद परिसर में विरोध- प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि हम यहां ममता बनर्जी की इस्तीफे की मांग कर रहे क्योंकि उनकी आज्ञा बिना कुछ नहीं हो सकता है।
नयी दिल्ली। संसद के मानसून सत्र की सोमवार को कार्यवाही शुरू होते ही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले पश्चिम बंगाल के स्कूल भर्ती घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा सांसदों ने ममता बनर्जी इस्तीफा दो के नारे भी लगाए।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों ने स्कूल भर्ती घोटाले में राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की कथित संलिप्तता को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ संसद परिसर में विरोध- प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि हम यहां ममता बनर्जी की इस्तीफे की मांग कर रहे क्योंकि उनकी आज्ञा बिना कुछ नहीं हो सकता है।
बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी ने बीते दिनों संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा था कि पैसा मेरा नहीं है। दरअसल, पार्थ चटर्जी को मेडिकल जांच के लिए ईएसआई अस्पताल लाया गया था, जहां पर मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा कि इस साजिश के पीछे किसका हाथ है। जिस पर उन्होंने कहा था कि समय आने पर आपको पता चल जाएगा…पैसा मेरा नहीं है। आपको बता दें कि पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी कैश क्वीन अर्पिता मुखर्जी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।