जल संस्थान के कर्मचारियों पर लगाए गंभीर आरोप
झाँसी ! वार्ड 33 के सभासद मो. खुर्शीद ने नगर आयुक्त को जल संस्थान, झांसी में तैनात अवर अभियन्ता व जेई के खिलाफ शिकायती पत्र दिया जिसमे सभासद मो खुर्शीद ने जल संस्थान के
अवर अभियन्ता श्री पटेल व जे.ई. पर निम्न बिन्दुओ पर कई आरोप लगाए. जिसमे उनके द्वारा शान्ति भवन एवं ओरछा गेट के मध्य पाईप लाइन द्वारा क्षेत्र में पानी न पहुंचाना, मोटरों को रिवाइण्ड दिखाकर पैसा निकला लेते है और पानी समस्या क्षेत्रवासियों को बनी रहती है केवल त्यौहारों पर पानी जैसे-तैसे पहुंचाया जाता है और आम दिनों में पानी की समस्या बनी रहती है,
जल संस्थान विभाग का हर कर्मचारी संयुक्त रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त है,
अवर अभियन्ता, सहा अधि०, अधिशासी अभि० तथा लेखाकार, लिपिक इत्यादि लोग लगभग एक महीने से लाखों रूपये की मरम्मत दिखाकर फर्जी भुगतान कर विभाग को चुना लगा रहे है
सभासद मो खुर्शीद ने शिकायती पत्र में बताया की जितनी लागत की मोटर लगी है उसमें कहीं अधिक मरम्मत में खर्चा दिखाया जाता है और पीने का पानी लोगों तक नहीं पहुंचाया जाता है।
सभासद मो खुर्शीद ने शिकायती पत्र में जल संस्थान में तैनात अवर अभियंता व जेई व अन्य कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने व क्षेत्रवासियों को पानी पहुंचाने की व्यवस्था करने कि मांग की.