समर्पण सोशल वेलफेयर ट्रस्ट झुग्गी बस्तियों के बच्चों को फ्री शिक्षा देने का कर रही है सराहनीय कार्
संवाददाता बृजेश कुमार
संगम विहार:-इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अच्छा लाइफ स्टाइल जीने वाली महिलाएं अपनी ब्यूटी पर हजारों लाखों रुपये खर्च करती हैं और इन ब्यूटी पार्लरों में भारी भरकम रकम भी वसूल की जाती हैं आखिर वह रकम वसूले भी क्यों नहीं क्योंकि जब वह ब्यूटी पार्लर का कोर्स करती हैं तो उन्हें भी लाखों खर्च करने होते हैं लेकिन हम आपको मिलवा रहे हैं एक ऐसी समाजसेवी महिला से जो प्रत्येक वर्ग की लड़कियों को ब्यूटी पार्लर का काम सिखा रही हैं वह भी बिल्कुल कम फीस में,
जहां एक तरफ शिक्षा को लोगो ने पैसे कमाने का जरिया बना रखा है जहां ब्यूटी पार्लर में ट्रेनिंग कराने के नाम पर जेब भरी जाती हैं वही दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली के संगम विहार में समर्पण शोशल वेलफेयर ट्रस्ट झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को फ्री ट्यूशन पढ़ाना और बिल्कुल कम पैसे में ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग देना ये बहुत ही सराहनीय कार्य है जब हमें इसकी खबर हुई तो हमारी टीम ने इसकी पड़ताल की जिसके बाद हमारी टीम समर्पण शोशल वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय पहुंची जहां 6 महीने की ट्रेनिंग दे रहे बच्चों का पेपर चल रहा था और दूसरे दिन उनका पेक्टिकल था हमारी टीम ने समर्पण शोशल वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष शैल पासवान से बात की तो उन्होंने बताया में समाजसेवी का काम कई सालों से कर रही हूँ लेकिन 3 साल पहले हमने अपने ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन कराया और तब से हमने तेजी से काम करना शुरू कर दिया वही उन्होंने कहाँ की हमारे ब्यूटी पार्लर में बो लड़कियां भी आती है जो पैसे देकर सीखती है और हमारे यहां बो लड़कियां भी है जिनके माता पिता उनको ब्यूटी पार्लर का कोश कराने के लिए आगे नही आते हमे जब पता चलता है की ऐसी बच्चियां आगे तो बढ़ना चाहती है लेकिन उन्हें न तो उनके घर वाले सपोर्ट करते है और न ही उनके पास इतने पैसे होते है जिससे बो ये कोर्स कर सके लेकिन हम उनको फ्री ट्रेनिंग कराके उनको आगे बढ़ाते है ताकि बो अपने पैरों पर खड़े हो सके उन्होंने ये भी बताया जिन झुग्गी झोपड़ियों के बच्चे ट्यूशन नही पढ़ पाते जिनके माँ बाप उनको ट्यूशन नही पढ़ा पाते उनको हम उनके ही क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ाते है ताकि को शिक्षा से दूर न रह सके हमारा मकसद हर घर शिक्षा घर घर शिक्षा पहुंचाना है