हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की मालती राणा ने दिल्ली में जीता मिसेज भारत खिताब

कहते हैं थम सी जाती है जिंदगी लाल जोड़ा पहनते ही, कुछ खास होती है वह महिलाएं जो शादी के बाद भी अपने आप को रुकने नहीं देती। जी हाँ कुछ ऐसी ही मिसाल पेश की है हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के छोटे से गाँव नलोती की श्रीमती मालती राणा ने जो शादी के बाद भी अपने आप को निखारना नहीं भूली और अब दिल्ली में अमन गांधी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले मिसेज भारत का ख़िताब जीतकर अपने हिमाचल का नाम रोशन किया। आपको बता दें कि मालती राणा पेशे से कैम्ब्रिज ग्लोबल स्कूल थुरल में शिक्षिका है इसके साथ ही उन्होंने मॉडलिंग में भी अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है। जिसका पूरा श्रेय मालती अपने पति विपन कुमार और अपने ससुर सुखदेव सिंह को देती है उनका कहना है कि मुझे परिवार का पूरा सहयोग मिला है तभी आज मैं इस मुक़ाब को हासिल कर पाई हूँ। मैं दूसरे लोगों से भी अपील करूंगी की वह अपने परिवार की बहू बेटियों को उनका हुनर दिखाने का अवसर दीजिये यकीन मानिए आज की बहू बेटियां किसी से कम नहीं है वह हर क्षेत्र में अपना हुनर दिखा सकती है और साबित कर सकती है कि वह भी दूसरों की तरह काबिल है।

जिला कांगड़ा की बेटी मालती राणा ने मिसेज भारत का खिताब जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मालती राणा ने यह खिताब दिल्ली के वाईएमसीए में आयोजित मिसेज भारत व मिस भारत 2024 इवेंट में अपने नाम किया इस इवेंट का आयोजन अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा किया गया था।

इस कार्यक्रम में निर्वासित तिब्बतियन संसद के पूर्व डिप्टी स्पीकर आचार्य एशि फुंस्टोक और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम आई कई राज्यो से प्रतिभागियों ने रेम्प वॉक कर अपना जलवा बिखेरा इसी बीच मालती राणा ने भी रेम्प वॉक कर जलवा बिखेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *