टहरौली ( झांसी ) ग्राम पंचायत टहरौली खास के किसानों रात रात भर जाग कर अपनी फसल बचाना पड़ रही है। अन्ना जानवरों के झुंड के झुंड खेतों पर हमला बोल रहे हैं जिससे एक बार मे ही खेत के खेत जानवर चर जा रहे हैं।
इसी डर से छोटे काश्तकार किसान अपनी फसल बचाने के लिये अंधेरी रातों में भीगते हुये और सांप बिछुओं से अपनी जाग जोखिम में डालते हुए रोज रोज खेतों पर दौड़ रहा है। किसानों का कहना है कि टहरौली खास में गौशाला बनाई जाए और जब तक गौशाला नहीं बन पाती है तब तक अस्थाई गौशाला की व्यवस्था करवाई जाए। किसानों का मानना है कि इसकी काफी संभावना है कि फसल को बचाते बचाते किसी रोज कोई अनहोनी किसानों के साथ हो जाये।
– टहरौली से आदेश चौधरी की रिपोर्ट