आईटीओ पर दिल्ली हिंदू युवा वाहिनी ने काली फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भी की नारेबाजी सरकार से कार्रवाई की
हिंदू युवा वाहिनी दरियागंज थाने में कराएगी निर्देशक और सांसद के खिलाफ मामला दर्ज
भारत सरकार से कनाडा से दिल्ली जाने की भी मांग करेगी हिंदू युवा वाहिनी
चाणक्यपुरी स्थित कनाडा हाई कमिशन में भी प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ का पोस्टर जारी होते ही पूरे देश में विरोध और समर्थन की आपाधापी ने माहौल गर्म कर दिया है। पोस्टर के कंटेंट का हिंदू संगठन और आम लोग विरोध कर रहे हैं।
इस फिल्म की निर्माता व निर्देशक लीना मणीमेकालाई के खिलाफ दिल्ली के आईटीओ पर दिल्ली प्रदेश हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया दिल्ली हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल के आह्वान पर आईटीओ में मां काली का स्वरूप लेकर प्रदर्शन किया गया जिसमें मां काली की झांकी दिखाई गई और मां काली ने महुआ मोइत्रा और लीला की फ़ोटो को फाड़ दिया
हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि फिल्म के पोस्टर को निर्माता व निर्देशक लीना मणीमेकालाई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी डाला है। इस पोस्टर में हिंदू धर्म की देवी माता काली का संपूर्ण वेश बनाने के बाद हाथ में सिगरेट जलाकर पीते हुए दिखाया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि इस पोस्टर पर माता काली को अपमानित करने के उद्देश्य से स्वांग रचा गया है। जिससे इस धर्म को मानने वाले लोगों की आस्था को गहरा ठेस पहुंची है। निर्माता व निर्देशक पर जान बूझकर ऐसे पोस्टर का प्रकाशन किया है, जिससे धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है।