आकर्षक का केंद्र बनी कबाड़ से बनी सेल्फी प्वाइंट

 

आज के समय में हमारे लिए कचरे को कहीं भी फेंक देना सामान्य है। परंतु एक दिन यही कचरा हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या बनने वाला है। क्योकि इससे गंभीर बीमारियां उत्पन्न होती है, जिससे हर दिन लाखों लोगों की जाने जा रही है। सभी प्राकृतिक आपदाओं की मुख्य वजह कचरा है। इसी कारण कचरे को प्रकृति का सबसे बड़ा दुश्मन कहा जाता है।
ऐसी जगह जहाँ लोग कचरा फेंकते है या गंदगी होती हैं। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत झाँसी नगर निगम द्वारा कचरा सम्वेदनशील जगहों को बेकार को आकार संस्था के सहयोग से सेल्फी प्वाइंट में परिवर्तित किया जा रहा है ।
झाँसी शहर में लगभग दस सेल्फी प्वाइंट बनाए जा चुके है जिसमें से दिनाँक 29 दिसंबर 2022 को सीपरी बाजार ,गुरु नानक देव चौक पर बने सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण का कार्यक्रम बेकार को आकार संस्था के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम मुख्य अतिथि झाँसी नगर निगम के महापौर श्री रामतीर्थ सिंघल द्वारा किया गया।
माननीय महापौर जी ने बेकार को आकार की डायरेक्टर नीलम सारंगी द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन के
लिए किए जा रहे कार्यो के साथ-साथ सेल्फी प्वाइंट की तारीफ करते हुये लोगों से भी अपने घरों में उपस्थित बेकार /कबाड़ सामान को 3R पद्धति इस्तेमाल करते हुए उपयोग में लाए जिससे ये कचरा सड़क तक न पहुँचे के लिए प्रेरित किया।
नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की ब्रांड एंबेसडर सूश्री नीति शास्त्री जी ने मंच संचालन के साथ – साथ लोगों को नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में लोगों को जानकर दी।

स्किल इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह ने सभी का स्वागत एवम् आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष ऋषि सैनी बंटी राजा पूर्व सभापति राजू भैया पार्षद जी विकी तिवारी, उदय सोनी, पंकज शुक्ला, कवलजीत, संतराम पेंटर, दीपांकर, जितेन्द्र, मुनववर, दानिश एवं स्किल्ड इंडिया की टीम उपस्थित रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *