एसएसपी झाँसी के द्वारा भारी पुलिस बल एवं पारंपरिक बैंड के साथ देश भक्ति गीतों की धुनों पर महानगर क्षेत्र में तिरंगा मार्च निकालकर आमजन को दिया देश प्रेम का सन्देश
नगरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर तिरंगा मार्च का किया गया स्वागत
तिरंगा मार्च में आमजन द्वारा किया गया प्रतिभाग एवं देश भक्ति के गीतों पर थिरक कर देश भक्ति भावना का किया प्रदर्शन
एसपीआरए झाँसी द्वारा पुलिस एवं पी.ए.सी बल के साथ कस्वा चिरगांव में तिरंगा मार्च के दौरान आमजन को किया प्रेरित
आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री शिवहरी मीना महोदय के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नगर श्री विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजेश राय, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली श्री तुलसीराम पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक झाँसी, रिक्रूट आरक्षीगण, भारी पुलिस एवं पी.ए.सी. बल के साथ महानगर क्षेत्र में हाथों में राष्टीय ध्वज लेकर तिरंगा मार्च निकालकर आमजन को दिया देश प्रेम का सन्देश दिया गया। उक्त तिरंगा मार्च खंडेराव गेट तिराहा से प्रारम्भ कर सुभाषगंज, मालिनी का तिराहा, चंद्रशेखर तिराहा, सिंदी तिराहा, पचकुइयां, खंडेराव, जीवनशाह होते हुए इलाइट चौराहे पर सम्पन्न हुआ । तिरंगा मार्च के दौरान पारंपरिक बैंड के साथ देश भक्ति गीतों की धुनों तथा देश भक्ति गीतों से ओतप्रोत गीतों के गायन वादन के माध्यम से पुलिस ने पैदल मार्च किया जिसमें आमजन द्वारा बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया तथा देश भक्ति के गीतों पर थिरक कर देश भक्ति भावना का प्रदर्शन किया ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नैपाल सिंह के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी गरौठा श्रीमती आभा सिंह, थाना प्रभारी चिरगांव प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुश्री प्रज्ञा पाठक द्वारा भारी पुलिस एवं पी.ए.सी. बल के साथ हाथों में तिरंगा लेकर कस्वा चिरगांव में पैदल मार्च किया गया तथा आमजन को देश प्रेम का सन्देश दिया गया ।