आज दिनांक:23.07.22 को आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारतीय रेल सहित झाँसी मंडल में मनाये जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सआव” के अंतर्गत “आज़ादी का स्टेशन और रेलगाड़ी” साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन हर्षौल्लास के साथ संपन्न हुआ | आज के कार्यक्रम के अंतर्गत रेल मंत्रालय से प्रसारित केंद्रीयकृत कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन सहित चयनित स्टेशनों पर किया गया | झाँसी स्टेशन पर कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वतंत्रता सेनानी का भव्य स्वागत कर किया गया |
आगे के कार्यक्रम में स्वतंत्रता सैनानियों के संस्मरण उनके परिजनों द्वारा साझा किये गए | इसके साथ ही रेलवे बोर्ड से केन्द्रीयकृत कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें देशभक्ति से जुड़े मंगल पाण्डेय, गांधीजी आदि स्वतंत्र सैनानियों पर आधारित कार्यक्रमों पर नाटक मंचन को विशेष रूप से सराहा गया |
कार्यक्रम के अंत में झाँसी मंडल द्वारा स्वतंत्रता सैनानी के उपस्थित परिवारजन में श्रीमती लक्ष्मी राय पत्नी स्व. श्री भैरो प्रसाद राय (स्वतंत्रता सैनानी), गिरिजा शंकर राय पौत्र श्री भैरो प्रसाद राय (स्वतंत्रता सेनानी), आदित्य नारायण दुबे पुत्र स्व. श्री बाबूलाल दुबे एवं श्री रामप्रकाश पाठक पुत्र श्री प्यारे लाल पाठक को मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष द्वारा शाल व् स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया |
साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल स्क्री न्स के माध्यम से देश भक्ति से सम्बंधित विडियो चलाये गए, जिससे आमजन को राष्ट्र व देश भक्ति का भाव जाग्रत हुआ । विभिन्न बोर्ड्स, स्टेंडी, फ्लेक्स बोर्ड्स सेल्फी पॉइंट के माध्यम से झाँसी से जुड़े महापुरुषों एवं उनसे जुडी घटनाओं का उल्लेिख किया गया । इसके अतिरिक्त ऑडियो एवं वीडियों क्लिपिंग्सझ के माध्य़म से जन-जन तक महापुरुषों के योगदान को पहुँचाने का प्रयास कर जनभागीदारी सुनिश्चित की गयी । विभिन्नय आयोजनों जैसे नुक्ककड़ नाटक, देश भक्ति गीत, काव्यर पाठ आदि से अपने देश के गौरव में इतिहास को श्रद्धांजलि दी गयी । स्टे्शन पर बनाये गए स्टेज तथा सेल्फीस प्वां इट पर यात्री एवं शहरवासी सेल्फीत लेकर आजादी के अमृत महोत्स व की स्मृातियों को अपने साथ संजोया गया |
कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री दिनेश वर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री विवेक मिश्र, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता तथा एवं सभी शाखाधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का आनंद लिया