आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मानस्विन टावर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम। मानस्वीन इंस्टीट्यूट एप्टेक कैंपस द्वारा आज भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम ग्रुप के प्रवर्तक इंजीनियर मुकेश गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर समाजसेवी रजनी गुप्ता के साथ-साथ अन्य सभी स्टाफ और छात्र उपस्थित रहे।
इo मुकेश गुप्ता ने बताया की आजादी का यह अमृत महोत्सव हम सबके बीच नई चुनौतियां लेकर आया है और यह महत्वपूर्ण है कि हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना अनुसार समाज के सबसे पिछड़े वर्ग और विशेषकर महिलाओं को प्रोत्साहित करने हेतु सभी लोग मिलजुल कर काम करें। इस अवसर पर अनुराग किंग, अखिलेश अग्निहोत्री, डॉ प्रियंका शर्मा, डॉक्टर हरी किशन सोनी अनिल तामरे ,रामपाल यादव, भाग्यश्री सहित सभी कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद सभी लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया।