आज ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से जेएम फ्लोरेंस के निवासियों ने बढ़-चढ़ की योगदान किया।
यह वृक्षारोपण टेकजोन4 की सोसाइटियों की मुख्य सड़क के ग्रीन एरिया में किया गया।
जेएम फ्लोरेंस के निवासियों द्वारा लगभग 100 पेड़ लगाकर हर पेड़ को न सूखने देने की जिम्मेदारी ली और उन्हें बड़े होने तक रख देखरेख के लिए सभी संकल्पित हुए।
साथ ही यह भी संकल्प लिया कि हमें अपने भारतवर्ष को हमेशा हरा भरा रखना है।
इस मौक़े पर प्रमुख रूप से सोसाइटी के नारायण गुप्ता, रोहित श्रीवास्तव ,प्रवीण श्रीवास्तव, अमित सिंह, अचल, प्रभाकर, नीलू, पम्मी, निलुशा,अभिषेक, हर्ष, पंकज, विकास, श्रावण एवम् अन्य मौजुद रहे और सभी ने बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण में भाग लिया।