आरोपी के कब्जे से एनआईटी विधायक नीरज शर्मा की गोल मोहर, लैपटॉप, प्रिंटर, बायोमेट्रिक मशीन,आइरिश मशीन,कैमरा लोजिटिक बरामद
विदेशी नागरिकों के फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले रोहतक निवासी राहुल ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने एनआईटी कांंग्रेसी विधायक नीरज शर्मा की मोहर का इस्तेमाल करके नाईजीरियन का आधार कार्ड बनाता था। इसके बदले नाईजीरियन युवती उसे छह हजार रुपए देती थी। पुलिस ने रिमांड के दौरान उसके कब्जे से विधायक की मोहर, लैपटॉप, प्रिंटर, बायोमेट्रिक मशीन,आइरिश मशीन, कैमरा लोजिटिक आदि सामान बरामद कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। अपने साथियों का आधार कार्ड बनवाने वाली नाईजीरियन युवती कृृष्टी लारेन नोएडा से एलएलएम की पढ़ाई करती है।
ये है पूरा मामला
बता दें कि पिछले दिनों क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी ने नाईजीरियन व्यक्तियों के फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए राहुल और संजय नामक युवक को गिरफ्तार किया था। उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। अारोपी राहुल की निशानदेही पर आधार कार्ड बनवाने वाली नाईजीरियन युवती कृष्टी लारेन को भी गिरफ्तार किया गया था। आरोपी संजय दिल्ली के सरिता विहार का रहने वाला है। नेहरू प्लेस में इसकी मोहर बनाने की दुकान है। जबकि राहुल रोहतक के गांव कांधला का रहने वाला है। यहां बड़खल तहसील में एक वर्ष से आधार कार्ड बनाने का प्राइवेट तौर पर काम कर रहा था। आरोपी ने बीपीटीपी एरिया की बिहारी मार्केट में आधार कार्ड बनवाने का सीएचसी सेंटर खोला है। आरोपी राहुल से नाईजीरियन महिला कृष्टी लारेन ने अपने नाइजीरियन दोस्तों के आधार कार्ड बनवाने के लिए सम्पर्क किया था।
डेढ़ दर्जन से अधिक आधार कार्ड बनाए जा चुके
पुलिस पूछताछ में आरोपी राहुल ने खुलासा किया कि उसने करीब 17-18 नाईजीरियन के एनआईटी कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा की मोहर का प्रयोग कर आधार कार्ड बना चुका है। एक आधार कार्ड बनाने में उसे 6000 रुपए मिलते थे। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि राहुल ने जिन लोगों के आधार कार्ड बनाए हैं उनकी पहचान की जा रही है। जल्द ही उन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।