‘आप’ विधायक दुर्गेश पाठक ने राजेंद्र नगर के ब्लॉक 28 व 29 में किया नई पानी की पाइपलाइन का उद्घाटन
– पानी की पाइपलाइन काफी पुरानी होने के कारण क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या थी- दुर्गेश पाठक
– नई पानी की पाइपलाइन से क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी- दुर्गेश पाठक
नई दिल्ली, 7 जुलाई 2022- ‘आप’ विधायक दुर्गेश पाठक ने गुरुवार को राजेंद्र नगर के ब्लॉक 28 व 29 में नई पानी की पाइपलाइन का उद्घाटन किया। दुर्गेश पाठक ने कहा कि पानी की पाइपलाइन काफी पुरानी हो गई थी जिससे क्षेत्र के लोगों को पानी की दिक्कत थी। संबंधित अधिकारियों को काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अब निवासियों को धीरे-धीरे पानी की समस्या से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजेंद्र नगर के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि राजेंद्र नगर की जनता से किए वादों की ओर लगातार काम जारी है। जनता ने मुझपर जो विश्वास दिखाया है, उसपर खरा उतरना है। उनकी समस्याओं को खत्म करना है। राजेंद्र नगर के ब्लॉक 28 व 29 में पानी की पाइपलाइन काफी पुरानी हो गई थी जिससे क्षेत्र के लोगों को पानी की दिक्कत थी। आज राजेंद्र नगर के निवासियों के साथ मिलकर वहां नई पानी की पाइपलाइन का उद्घाटन किया। अब इस क्षेत्र के लोगों की भी पानी किस समस्या खत्म हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले ही एनपीएल कॉलोनी में नई सीवर लाइन का उद्घाटन कर चुका हूं। वहां की सीवर लाइन 40 साल पुरानी होने के कारण बारिश के मौसम में वहां जल भराव की काफी समस्या हो जाती है। इसे पूरी तरह बदलकर नई सीवर लाइन डाली जा रही है। पांडव नगर के नाले में जलभराव की रोकथाम के लिए वहां दीवार बनाने का काम शुरू है। पांडव नगर के तीन क्षेत्रों में ट्यूबवेल लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
‘आप’ नेता ने कहा कि राजेंद्र नगर स्थित गुरुद्वारा में नई सीवरेज लाइन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, नई पानी की पाइपलाइन और गुरुद्वारे के ओल्ड एज होम के पार्क में जिम बनाने का काम भी शुरू हो चुका है।