झांसी। आज आम आदमी पार्टी की नवनियुक्त कार्यकारिणी की एक बैठक सीपरी बाजार स्थित चौधरी परवेज के आवासीय कार्यालय पर निम्नलिखित एजेंडा के अनुसार संपन्न हुई। जिसमें आगामी 28 अगस्त को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मंहगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी पर निकाली जाने वाली पदयात्रा के अंतर्गत झांसी में पदयात्रा के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में सर्व प्रथम नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत किया गया।
नवनियुक्त जिला उपाध्यक्षों को विभिन्न विधानसभाओं का प्रभार दिया गया तथा उनसे अपेक्षा की गई कि वे अपने प्रभार की विधानसभाओं के नए व पुराने सदस्यों से संपर्क कर 28 के कार्यक्रम के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं का प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें तथा शीघ्र अति शीघ्र विधानसभाओं के गठन हेतु पदाधिकारियों का चयन कर जिला कार्यकारिणी के सामने रखें।
विधानसभाओं का प्रभार निम्नानुसार दिया गया :
श्री तुलसीदास कुशवाहा – बबीना विधानसभा
श्री क्षेमेंद्र पांडे – मऊरानीपुर विधानसभा
श्री राशिद खान – गरौठा विधानसभा
श्री प्रतीक सिंह – झांसी सदर विधानसभा
विधानसभाओं के प्रभारियों की सहायता के लिए मऊरानीपुर से श्री आलोक मिश्रा जी को जिला सचिव व श्री मानवेंद्र अहिरवार को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
गरौठा विधानसभा से श्री सुनील कुमार यादव व श्री धीरज राजपूत को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
बबीना विधानसभा से सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक श्री बैजनाथ आजाद को जिला सचिव व श्री आशीष इंडियन को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
बैठक में विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष सम्मिलित हुए तथा 28 अगस्त को होने वाली पदयात्रा में अपने अपने प्रकोष्ठों से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं के सम्मिलित होने की बात कही।
बैठक में कार्यकारिणी के गठन के संबंध में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अरशद खान ने बताया कि जिला कार्यकारिणी बनाते समय सभी नए व पुराने साथियों में से हाल ही में पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय रहने वालों को स्थान दिया गया है। अगर कोई ऐसा साथी हो जो पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय रहा हो और जिस साथी ने कार्यकारिणी में शामिल होने की इच्छा जताई हो और फिर भी वह कार्यकारिणी में न आ पाया हो तो वे बता सकते हैं उनकी बात को अवश्य ही समझा जायेगा। इसके अलावा भी जो ऐसे सदस्य हैं जो सक्रियता के साथ पार्टी में कार्य करना चाहते है वे अपनी बात पार्टी के पदाधिकारियों के समक्ष रख सकते है जिससे कि उनके नाम पर विचार कर जिम्मेदारी दी जा सके।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरशद खान ने महानगर अध्यक्ष के लिए श्री गयादीन कुशवाहा का नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सभी उपस्थित साथियों के समर्थन से पारित किया गया।
बैठक में प्रांतीय सचिव अर्पित सिंह, जिलाध्यक्ष अरशद खान, जिलामहासाचिव पुत्तू सिंह कुशवाहा, कार्यकारी महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा, पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सतेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष क्षेमेंद्र पांडे, जिला उपाध्यक्ष तुलसीदास कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक सिंह, जिला उपाध्यक्ष राशिद खान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चौधरी परवेज, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रवि बघेल, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आशीष गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष हबीब सिद्दीकी, जिला सचिव बैजनाथ आजाद, जिला सह – मीडिया प्रभारी कलीमुल्लाह, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजीव द्विवेदी, जिला कार्यकारिणी सदस्य सूरज वर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य एड0 अनुराग मिश्रा, जिला कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष श्रीवास्तव, चौधरी जुबिन, चौधरी रिजवान आदि उपस्थित रहे।