लोक सभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी को बड़ी खुशखबरी दी है तो कई बड़े नेताओं को निराशा भी मिली है जी हां हम आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने तीन राष्ट्रीय पार्टियों और दो क्षेत्रीय पार्टियों से दर्जा वापस लिया है. वहीं एक पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया.
निर्वाचन आयोग ने राजनीति में सबसे वरिष्ठ नेता शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारत की सबसे पुरानी डी राजा की पार्टी भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (CPI) का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी को अब राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है. कर्नाटक चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए यह एक अच्छी खबर है. इस खबर के साथ ही शरद पवार और ममता बनर्जी जैसे बड़े नेताओं के प्रधानमंत्री बनने का सपना भी चकनाचूर हो गया इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल इस खबर पर खुशी जाहिर कर रहे हैं