इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स & क्राइम कंट्रोल काउन्सिल के चीफ डॉ वीपी सिंह के सहयोग से हुआ पुण्य कार्य

नई दिल्ली, इंटरनेशनल हुमन राइट्स और क्राइम कंट्रोल काउंसिल के चीफ डॉ वीपी सिंह ने “आईएचआरसीसीसी कन्या विवाह सुमंगला” योजना के तहत एक बार फिर एक निर्धन परिवार की बेटी की शादी संपन्न हुई.यह शादी बड़े ही धूमधाम से दिल्ली के बुराड़ी इलाके में की गई.आपको बता दे कि डॉ वीपी सिंह अपनी संस्था “इंटरनेशनल हुमन राइट्स और क्राइम कंट्रोल काउंसिल” के द्वारा चलायी जा रही कन्या विवाह सुमंगला योजना के तहत अभी तक कई लड़कियों की शादी करवा चुके हैं. और इसी योजना के तहत यह दिल्ली में दूसरी शादी की गई.इससे पहले करीब 3 महीना पहले भी एक शादी कराई गयी थी. इस मौके पर डॉक्टर वीपी सिंह ने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि आज हमने एक और बेटी के नए जीवन की सुगम शुरुआत में अपना सहयोग दिया है,एक निर्धन परिवार की बेटी के शादी में अपना सहयोग दिया है.

और हम भगवान से आशा करते हैं की प्रार्थना करते हैं कि इस नवदंपत्ति का जीवन मंगलमय हो, वह खूब फले फूले. डॉक्टर वीपी सिंह ने ये भी कहा कि कन्यादान से बड़ा दान कुछ नहीं है.इसलिए हमने इस शादी को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हमने इस शादी के लिए खास तरह से तैयारी की थी. बाकायदा इसके लिए एक भव्य वताकुलित बैंकट हॉल बुक करवाया गया था,जिसमें लजीज व्यंजनों के साथ-साथ संगीत के लिए डीजे और दूसरे तमाम इंतजामों की भी व्यवस्था की गई थी. नव दंपति को आगे अपने घर गृहस्ती चलाने के लिए कोई दिक्कत ना हो इसके लिए उन्हें जरूरी दैनिक सामानों की व्यवस्था भी संस्था के द्वारा की गई थी.

आपको बता दें कि डॉ वीपी सिंह अनेक ऐसे कार्य करते हैं जिससे लोगों को बड़ा फायदा पहुंचता है सामाजिक कार्यों के साथ-साथ वह है पशु पक्षियों और अन्य जीवों के लिए भी अनेक कार्य करते आ रहे हैं.
इस मौके पर उन्होंने अपनी संस्था के सभी लोगों का धन्यवाद भी दिया उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज इंटरनेशनल हुमन राइट्स क्राइम कंट्रोल काउंसिल आगे बढ़ रहा है और लोग उनके साथ जुड़ रहे हैं इसी का परिणाम है कि उन्हें सामाजिक कार्य करने में कोई दिक्कत परेशानी नहीं हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी इसी तरह से कन्या सुमंगला विवाह योजना का विस्तार किया जाएगा और इसके लिए अब बड़े पैमाने पर काम भी किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *