एक कुंतल अवैध गांजा के साथ चार शातिर नशे के सौदागर गिरफ्तार

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन भानु भास्कर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परीक्षेत्र योगेंद्र कुमार के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में थाना सीपरी बाजार पुलिस व एसओजी/स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग के दौरान चार शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से बोरी में 98 किलो अवैध गांजा महिंद्रा कार एवं स्कूटी से बरामद हुआ

पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार जेपी पाल हमराह पुलिस टीम एवं एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक केवी सिंह टीम के साथ अभियुक्त की तलाश में थे इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कुछ व्यक्ति काले रंग की महिंद्रा बोलेरो कार नंबर AP 39NM0252 एवं एक्टिवा स्कूटी नंबर UP 93 BR 5114 से अवैध गांजा बेचने और खरीदने के लिए शिवपुरी हाईवे लहर गिर्द खोडन अंडर पास के नीचे खड़े हैं मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा शिवपुरी हाईवे लहर गिर्द खोडन अंडरपास से पुलिस टीम ने चार मादक पदार्थ तस्करों को दबोच लिया जिनके कब्जे से चार बोरी में 98 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत लगभग ₹10 लाख है गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम साईं कुमार पुत्र सतनारायण निवासी राजमुडरी थाना जिला ईस्ट गोदावरी आंध्र प्रदेश उम्र 25 वर्ष, डेबिट राजू पुत्र सुलबा राय उम्र 34 वर्ष निवासी राजमुंडरी थाना फोर्थ टाउन जिला ईस्ट गोदावरी आंध्र प्रदेश , विक्की शिवहरे पुत्र सुखनंदन उम्र करीब 25 वर्ष निवासी छनिया पुरा हंटर बीड़ी के पास हाल पता चुना भट्टी चौराहा बड़ागांव गेट बाहर कोतवाली झांसी,पंकज शिवहरे पुत्र सुखनंदन शिवहरे उम्र करीब 31 वर्ष निवासी छनिया पुरा हंटर बीड़ी कंपनी के पास थाना कोतवाली हाल पता चुना भट्टी चौराहा बड़ा गांव गेट बाहर थाना कोतवाली झांसी को गिरफ्तार किया गया सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे

प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार जेपी पाल, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक केवी सिंह, हेड कांस्टेबल अजमत उल्लाह , देवेंद्र सिंह, देवेश चतुर्वेदी, नवीन कुमार, धारा सिंह, 839 कृष्ण मुरारी, रजत सिंह, हेड कांस्टेबल दुर्गेश चौहान सर्विलांस, कांस्टेबल मनोज कुमार सर्विलांस एसओजी टीम
उप निरीक्षक अनिल कुमार थाना सीपरी बाजार, कांस्टेबल राजकुमार, 124 दीपक खेनवार,693 मोहित मिश्रा, महिला कांस्टेबल 1405 मीनू देवी शामिल रहे

रिपोर्ट अंसार हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *