एडिशनल चीफ सेक्रेटरी श्री आनंद मोहन सरन करेंगे 30 अप्रेल को “गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्स्पो 2023” इवेंट के 3डी मॉडल का लोकार्पण ।

 

एडिशनल चीफ सेक्रेटरी श्री आनंद मोहन सरन करेंगे 30 अप्रेल को “गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्स्पो 2023” इवेंट के 3डी मॉडल का लोकार्पण ।

संवाददाता बृजेश कुमार

गुरुग्राम को एक्स्पो हब बनाने की तैयारियों में जुटी टीम

 

 

टीम गुरुग्राम एक्स्पो बीते 2022 के प्रथम इंडस्ट्रियल एक्स्पो का दूसरा एडिशन इस अक्टूबर को करने की तैयारियों में जुटी है जिसके लिए आयोजन टीम से नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउंसिल के चीफ पेट्रोन सुरेंद्र सैनी व संयोजक गुंजन मेहता ने अपनी टीम के सदस्यों जगत पाल सिंह व अनुराग सैनी जी संग हरियाणा के अपर मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन सरन आई.ए.एससे आज उनके चंडीगढ़ कार्यालय पर उनसे मुलाकात कर उन्हें आगामी 30 अप्रेल 2023 को गुरुग्राम में इस आयोजन के लोकार्पण हेतु सादर आमंत्रित किया।आयोजन टीम से श्री आनंद मोहन सरन जी को इस उधोगिक उत्थान आयोजन की पूरी जानकारी व इसके पहले आयोजन की जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया जिससे प्रभावित होकर उन्होंने तुरंत 30 अप्रेल 2023 को अपने गुरुग्राम आगमन के लिए स्वीकृति दे दी व हरियाणा के गौरव गुरुग्राम में इस भव्य आयोजन की तैयारियों के लिए आयोजन टीम को अपना मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर टीम से सुरेंद्र सैनी जी ने बताया कि उद्योगिक आयोजन से गुरुग्राम में उद्योगिक विकास व रोजगार के नए आयाम स्थापित होने के पूरे कयास लगाए जा रहे है क्योंकि बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश की कई नामी कम्पनियां इस आयोजन में भाग ले रही है।

 

आयोजन कमेटी से गुंजन मेहता ने बताया कि उनकी पूरी टीम गुरुग्राम के उत्थान के लिए पिछले 8 वर्षों से समर्पित होकर कार्य कर रही है और पिछले आयोजनों की तरह इस बार का आयोजन भी बहुत खास होने वाला है ।
उन्होंने बताया इस तरह के आयोजन का शायद पहली बार एक 3 डी मॉडल तैयार किया जा रहा है जिसके लोकार्पण के लिए श्री आनंद मोहन जी व अन्य गणमान्य महानुभाव उधोगिक संस्थाए व उद्योगपति 30 अप्रेल को एकत्रित हो रहे है । इसके लोकार्पण के बाद इस आयोजन में स्टाल बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसके बाद सभी प्रतिभागी अपना अपना स्टाल अपनी सुविधा अनुसार चयनित कर सकेंगे।
गौरतलब है कि इस आयोजन में आयोजको के अनुसार इस बार लगभग 500 से अधिक स्टाल बुकिंग आने का अनुमान है जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है । यह आयोजन गुरुग्राम की बहुत ही जानी मानी जगह सेक्टर 29,लेजर वैली पार्क में होना सुनिश्चित हुआ है जिसके लिए आयोजको द्वारा सम्बंधित विभागों से महत्वपूर्ण पत्राचार कर लिए गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *