वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था तथा लंबित विवेचनाओं के संबंध में सर्किल मऊरानीपुर का अर्दली रुम किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी गरौठा श्रीमती आभा सिंह एवं समस्त थानों के थाना प्रभारीगण, सर्किल गरौठा के समस्त विवेचक गण, IGRS, जनशिकायत देखने वाले संबंधित थानों के पुलिस कर्मी आदि मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त विवेचकगण को लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने, IGRS तथा जनशिकायत के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्ता के आधार पर शीघ्र निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वांछित/एनबीडब्ल्यू/टॉप-10 एवं अन्य शातिर अपराधियों के विरुद्ध निरंतर चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने, आम जनमानस के प्रति मानवीय एवं मृदु व्यवहार करने आदि के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यसरकार में किसी प्रकार की लापरवाही पर तत्काल कार्यवाही किये जाने की सख्त हिदायत दी गयी।
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना गरौठा थाना भवन, परिसर में बने मेस तथा बैरकों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही मालखाना व कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरः- अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस, महिला उत्पीड़न, हत्या बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत जेल भेजे गये अपराधियो के चिन्हीकरण रजिस्टर तथा अपराध से अर्जित सम्पत्ति की जानकारी हेतु गठित टीमो के कार्यो की समीक्षा आदि रजिस्टरों की गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
कंप्यूटर/सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस कर्मचारियों से CCTNS के सभी फार्मो की फीडिंग के बारे में पूछताछ की गयी तथा संबन्धित कर्मियों को (पंजीकरण, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, आनलाइन केस डायरी ,जीडी आदि ) की समय से फीडिंग व समय पर थाने का डाटा सिंक करवाने तथा आनलाइन IGRS से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करवाकर जांच आख्या समय से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया । जिससे एक भी प्रार्थना पत्र डिफाल्टर न हो सके तथा प्रदेश में जनपद झांसी का रैंक अच्छा हो सके।
सभी अधि0/कर्म0गण को थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसंज्जित ढंग से रख-रखाव करने तथा कम्प्यूटर संबन्धी उपकरणों के साथ-साथ, शस्त्रागार में रखे शस्त्रो की अच्छी तरह से देख रेख हेतु निर्देशित किया गया ।
तदोपरांत पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही एवं क्षेत्र में पुलिस उपस्थिति की जानकारी लेने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना महोदय द्वारा पुलिस बल के साथ थाना गरौठा क्षेत्रान्तर्गत कस्वा पैदल गस्त किया गया। इस दौरान ग्रामीणों, दुकानदारों तथा व्यापारी बंधुओं से वार्ता कर वर्तमान स्थिति की जानकारी की गयी। किसी प्रकार के समस्या की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।