एसएसपी झाँसी द्वारा मऊरानीपुर तहसील परिसर में सुनी गयी जन-समस्याएँ

 

  • थाना लहचूरा व थाना टोडीफतेहपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
  • संतरी पहरे पर तैनात आरक्षी शांतनु मिश्रा के उत्कृष्ट शस्त्र कवायद के लिए नगद पुरस्कार से किया गया सम्मानित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री राजेश एस. द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील मऊरानीपुर पर उपस्थित होकर जन-समस्याओं को सुना गया। शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

तदोपरांत, एसएसपी द्वारा थाना लहचूरा और थाना टोड़ी फतेहपुर का औचक निरीक्षण किया गया। महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, हवालात, भोजनालय तथा थाना परिसर की स्वच्छता आदि को चेक किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थाना लहचूरा के पुराने भवन (ग्राम लहचूरा में स्थित) का निरीक्षण किया गया, वहाँ की जमीन पर पिलर बनवाकर सुरक्षित किये जाने के निर्देश दिए गए।
थाना टोड़ी फतेहपुर पर तैनात आरक्षी शांतनु मिश्रा के द्वारा शस्त्र की उत्कृष्ट हैंडलिंग पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। एसएसपी द्वारा थाना टोड़ीफतेहपुर पर सैनिक सम्मेलन कर पुलिस अधि0/कर्म0 गण से उनकी समस्याओं को सुना गया। समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *