एसएसपी झांसी द्वारा वन महोत्स्व के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूल से छात्र- छात्राओं की रैली को किया रवाना
एसएसपी झांसी द्वारा रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं व आमजन से अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने की अपील की गयी
एसएसपी झांसी द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “पर्यावरण का रखेंगे ध्यान तभी बनेगा देश महान”
आज दिनांक 06-07-2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री शिवहरी मीना महोदय द्वारा वन महोत्स्व के अन्तर्गत चलाये जा रहे वृक्षा रोपण अभियान के अन्तर्गत ब्लू बेल्स स्कूल में छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सभी छात्र छात्रो के हाथो में एक एक पौधा देकर आयोजित रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वन महोत्सव अभियान के तहत आयोजित रैली का उद्देश्य छात्र-छात्राओं, युवा वर्ग एवं आमजन को प्रदूषित हो रहे पर्यावरण के खतरों से आगाह करना एवं प्रत्येक व्यक्ति को आने वाले समय में पृथ्वी को पर्यावरण के संकट से बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित करना है। महोदय द्वारा अपील की गयी कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए जिससे आने वाले समय में प्रदूषित हो रही पृथ्वी को बचाया जा सके।