ऐटा के जलेसर में दरगाह के पास जमीन से निकले बजरंग बली,हनुमान जयंती पर हुए प्रकट
ऐटा के जलेसर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब खुदाई के दौरान जमीन से बजरंग बली और शनिदेव की मूर्ति बाहर आई. दरअसल इलाके के बड़े मियां की दरगाह के पास एक खाली जमिन हैं जहां पर पुलिस चौकी के निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी, इसी दौरान गढ्ढें से दो प्रतिमा मिली. जब प्रतिमा को साफ किया गया तो पता चला कि इनमें से एक मूर्ति भगवान शनिदेव की है तो वहीं दूसरी बजरंग बली की. लोगों ने प्रशासन से मांग की है इस मूर्ति के साथ में जलेसर कस्बा में शोभायात्रा भी निकालने की अनुमति दी जाये. एसडीएम जलेसर अलंकार अग्निहोत्री ने बताया है पुरात्तव विभाग की टीम को अवगत करवा दिया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि आज जलेसर में शनि की जात और हनुमान जयंती दोनो होने के काऱण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. उंन्होने बताया कि मामला थोड़ा सा सेंसिटिव है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से यहाँ 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं,अलग अलग बेरिकेटिंग भी की गई है और बड़ी संख्या में पुलिस बल भी लगाया गया है.