क्योंझर स्टेडियम में आयोजित 75वें जिला लोकतंत्र दिवस पर क्योंझर जिला एमेच्योर ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा ताइक्वांडो प्रदर्शन किए और क्योंझर के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को पूरी तरह से मुफ्त में आत्मरक्षा सिखाना केलिए ओडिशा के माननीय श्रम एवं कर्मचारी राज्य बीमा मंत्री श्री सारदा प्रसाद नाइक 75वें जिला लोकतंत्र दिवस पर केन्डुझर स्टेडियम में ताइक्वांडो खिलाड़ियों को संबंधित किया गया । इस दौरान उनके साथ जिला कलेक्टर आसिष ठाकरे ओर केन्डुझर SP महजूद रहे ,आपको बतादे की महिला सुरक्षा के लिए समाज को आगे आने की आवश्यकता है। समाज कई बार लड़कियों का साथ नहीं देता, इससे महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में बढ़ोतरी होती है। इसीको देखते हुए क्योंझर जिला एमेच्योर ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा महिलाओं को पूरी तरह से मुफ्त में आत्मरक्षा सिखाया जाता है ,केन्डुझर जिले में अभीतक 3000 से महिलाओं को मुफ्त में आत्मरक्षा सिखाया जा चुका है ।