नई दिल्ली:-देश मे बड़े ही धूमधाम के साथ सावन का त्योहार मनाया जाता है और इन दिनों पूरे देश से भोले बाबा के भक्त कावड़ लेकर हरिद्वार जाते है और हरिद्वार से वापस आते है जिसके लिए जगह जगह कावड़ियों की सेवा के लिए पंडाल लगाए जाते है इसी बीच दिल्ली के केडीसी क्लब द्वारा कावड़ मेले में एक चेरिटी केम्प लगाया गया,इस केम्प में आये हुए सभी कावड़ियों को टी-शर्ट,फल जल,जूस बिस्किट केले आदि वितरण किए गए केडीसी एक सौंदर्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी है,जोकि दुनियाभर मे काम करती है,और अब भारत मे भी अपने काम को बढ़ाने का कार्य कर रही है,साथ ही लोगो को नोकरी और रोजगार देने का काम भी कर रही है,केडीसी लोगो के सपनो को हकीकत मे बदलने और दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने का मौका भी दे रही है ।
समय समय पर केडीसी क्लब के द्वारा ऐसे चेरिटी कार्य किये जाते है, जिससे लोगो मे एक दूसरे के प्रति आदर सम्मान और प्रेम भावना भी बनी रहती है,और लोग ऐसे चेरिटी की वजह से ही एक दूसरे के प्रति उदारतावादी बनते है ।
*केडीसी*क्लब के इस चेरिटी कार्य मैं दिल्ली की टीम में अभिषेक कौशिक,मोहित शर्मा,जितेंद्र,डॉ.प्रिया शर्मा,सुगंधा,वंदना, दीपा,अर्जुन,नितिन,सूरज,राहुल विनय,महिमा,मनदीप,शिवम,विनीत,रोशनी,राजू रहेजा,पुनीत,सुनील,रमन,जितेंद्र त्यागी,राजकुमार,कमल,प्रेमपाल,
मदन,संजय, प्रवीण,डॉक्टर नानू , इत्यादि सभी लोग मौजूद रहे