कोन है ये दो महिलाएं जो फ़िल्म बंटी और बबली जैसी ही करतीं हैं चोरी

 

फ़िल्म बंटी और बबली जैसी ही कहानी केशोपुर मंडी इलाके में देखने को मिली जहां पति के नशे के आदी होने और घर की माली हालत खराब होने की वजह से झपटमारी करने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। केशोपुर इलाके में झपटमारी के एक मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 5200 रुपये बरामद किए हैं।

केशोपुर मंडी में सब्जी का कारोबार करने वाले अनिल तिवारी ने 27 जून को विकासपुरी थाने में झपटमारी की शिकायत की। उसने बताया कि वह केशोपुर नाले के पास से जा रहा था। इसी दौरान दो महिलाएं उसके पास आई। उन्होंने उससे 100 रुपये की मदद करने के लिए कहा। वह पर्स निकालकर पैसे देने लगा। इसी दौरान महिलाएं पर्स छीनकर झाड़ियों में भाग गई. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की। पता चला कि दोनों महिलाएं केशोपुर के गंदा नाला के पास आकर वारदात को अंजाम देती हैं। पुलिस ने 29 जून को घेराबंदी कर दोनों को वहां से गिरफ्तार कर लिया। दोनों की पहचान नजफगढ़ निवासी हेमा और रजनी के रूप में हुई।
जांच के बाद पुलिस ने बताया कि दोनों विलासितापूर्ण जिंदगी जीने के लिए अपराध करती हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों महिलाएं शादीशुदा हैं और उनके दो-तीन बच्चे हैं। हेमा का पति ड्रग का सेवन करता है और बेरोजगार है। वहीं रजनी का पति रिक्शा चलाता है और आर्थिक रूप से कमजोर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *