-हर घर तिरंगा लहराकर मनाएं आजादी का अमृत महोत्सव
-13 से 15 अगस्त 2022 तक शहर को कर दें तिरंगामय
-लोगों को तिरंगा लहराने के लिए नवीन गोयल ने किया प्रेरित
गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व के दिन कारगिल विजय दिवस पर मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता और भाजपा एनआरआई सेल के प्रदेश संयोजक संदीप देशवाल की उपस्थिति में शहीदों को नमन किया। यहां स्वतंत्रता सेनानी हॉल परिसर में बने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाया गया। इस दौरान गुरुग्रामवासियों से आगामी 13 से 15 अगस्त के बीच घरों पर तिरंगा लहराने की भी अपील उन्होंने की।
नवीन गोयल ने कहा कि कारगिल युद्ध में विजय पताका लहराने वाले शहीदों को नमन किया, जिनके अदम्य साहस व बलिदान के कारण हम सब खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने गुरुग्राम वासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के आह्वान पर आने वाली 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील की। साथ ही सभी गुरुग्रामवासियों से निवेदन किया है कि झंडे लेने के लिए मोबाइल नंबर-9587878987 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
आगामी 5 अगस्त से 15 अगस्त तक उनके कार्यालय-640पी सेक्टर-38 गुरुग्राम से अपने घर के लिए झंडा ले सकते हैं। इस अवसर पर जगदीश सिक्का, कैनविन फॉउंडेशन के संस्थापक डीपी गोयल, सोनू तायल, रजनीश राठी, अमन हुड्डा, बाली पंडित, गगन गोयल, ललित क्रांतिकारी, कमांडर उदयवीर यादव, विजयपाल यादव, हरकेश प्रधान, ईशू वाल्मीकि, हरीश यादव, राजेन्द्र प्रधान, योगेश शर्मा आचार्यपुरी, पारस बक्शी, सन्दीप भारद्वाज, सन्तोष ठाकुर, रतन लाल गुप्ता, बलबीर गुप्ता समेत काफी लोग मौजूद रहे