सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो मथुरा के बलदेव क्षेत्र के गांव दघेंटा का है, जहां प्राथमिक विद्यालय दघेंटा में यह महिला टीचर स्कूल में जलजमाव को पार करने के लिए बच्चे का शोषण करती दिखती है. दरअसल, इस स्कूल में बारिश का पानी भरा हुआ है. पानी भरने की वजह से मैडम साहिबा क्लासरूम तक नहीं पहुंच पा रही थी और बच्चों को अपने भविष्य की चिंता है, इसलिए इस तरह उन्होंने कुर्सियों के पुल को उठाने का बीड़ा उठाया और मैडम साहिबा को क्लास तक पहुंचाया.
मथुरा:- उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्कूली बच्चों से कुर्सियों का पुल बनवाकर जलभराव को पार करने वाली ‘राजकुमारी’ मैडम साहिबा पर गाज गिरी है. मथुरा जिले में प्राथमिक विद्यालय दघेंटा में महिला टीचर ने खुद को गंदे पानी से बचाने के लिए छात्रों को पानी में उतरवा कर उनसे कुर्सियों का पुल बनवाया था और तब जाकर वह जलजमाव को पार कर पाई थी. इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खुद को राजकुमारी समझने वाली शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया.
दरअसल, बीते दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, जिसमें स्कूल में पानी से बचने के लिए आरोपी शिक्षिका ने न केवल बच्चों को पानी में उतार दिया, बल्कि उनकी मदद से कुर्सियों का पुल बनवाया और तब जाकर वह खुद को गंदे पानी से बचा पाई. इसके बाद सवाल उठने लगे कि आखिर जिस पानी से राजकुमारी मैडम साहिबा को डर लग रहा है, उसी पानी में वह नौनिहालों को खड़ा करवा कर कुर्सियों का पुल कैसे बनवा सकती हैं वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मैडम साहिबा को स्कूल तक ले जाने के लिए बच्चे खुद पानी में भींगकर कुर्सियों का पुल बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो मथुरा के बलदेव क्षेत्र के गांव दघेंटा का है, जहां प्राथमिक विद्यालय दघेंटा में यह महिला टीचर स्कूल में जलजमाव को पार करने के लिए बच्चे का शोषण करती दिखती है.
दरअसल, इस स्कूल में बारिश का पानी भरा हुआ है. पानी भरने की वजह से मैडम साहिबा क्लासरूम तक नहीं पहुंच पा रही थी और बच्चों को अपने भविष्य की चिंता है, इसलिए इस तरह उन्होंने कुर्सियों के पुल को उठाने का बीड़ा उठाया और मैडम साहिबा को क्लास तक पहुंचाया. मैडम साहिबा को अपने भींगने की परवाह तो है मगर इस गंदे पानी में जो स्कूली बच्चे उनके लिए कुर्सियों का पुल बना रहे हैं, उनके लिए मैडम जी को न कोई चिंता है और न कोई फिक्र.