आज दिनांक 16/11/2023 को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिलाधिकारी महोदय गया, वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय गया, नगर पुलिस अधीक्षक गया, ADM विधि व्यवस्था, ADM आपदा , SDO सदर , DSP नगर, DPRO गया, वरीय उपसमाहर्ता , विष्णुपद थानाध्यक्ष, प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट एवं अन्य पदाधिकारी के द्वारा विष्णुपद धाम देवघाट, सूर्यकुंड, सीता कुंड और अन्य घाटों का निरीक्षण किया गया । सूर्य कुंड का इसमें खास ध्यान रखते हुए यह निर्देश दिया गया कि यहां पर सभी पुलिसकर्मी निर्धारित समय से आधा घंटा पहले अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर जैसे – उड़ीसा भवन, सूर्य कुंड की पश्चिमी, पूर्वी ,उत्तरी द्वार एवं आने जाने वाली गली , सड़कों आदि जगहों पर तैनात रहेंगे ताकि किसी भी छठव्रत्ति, बच्चे, बूढ़े को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े । वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनता से अनुरोध किया गया कि अधिक से अधिक श्रद्धालु देवघाट में जाएं क्योंकि सूर्य कुंड में काफी भीड़ हो जाती है जिससे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है