नीरज यादव/गया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ब्रांच से 8.46 लाख की दिनदहाङे लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार होने में सफल हो गए। यह घटना गया जिले के खिजर सराय थाना अंतर्गत खिजासराय बाजार में घटी। जानकारी के अनुसार खिजर सराय बाजार में उत्कर्ष फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का ब्रांच है। जानकारी के अनुसार अपराधी दो बाइक से चार की संख्या में आए थे। अपराधियों ने यहां पहुंचते ही गार्ड और अन्य कर्मचारियों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लिया। इसके बाद उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया।
सभी को कब्जे में लेने के बाद अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कैश की लूट कर ली। काउंटर में रखे 8 लाख 46 हजार लूट ले गए। साथ ही अपराधियों ने सभी के मोबाइल भी ले लिए।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस घटना को काफी गंभीरता से लिया गया तथा स्वयं घटनास्थल (उत्कर्ष स्मॉल फाईनेंस बैंक) पर जाकर, घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, एवं घटना के संबंध में बैंक कर्मी से पुछ-ताछ कर जानकारी प्राप्त किये। जिससे पता चला की बैंक कर्मियों के द्वारा लूट की घटना कारित होने के बाद विलंब से थाना को सूचना दी गई। निरीक्षण के क्रम में बैंक सुरक्षा के मानक (SOP) की कमी पाई गई जिसके संबंध में बैंक कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा उक्त कांड के उदभेदन एवं घटना कारित करने में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
इस संबंध में खिजरसराय थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना में शामिल अपराधकर्मियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।