गया जिले के गया-पटना सड़क मार्ग स्थित बेलागंज में एनएच-83 में शुक्रवार की देर शाम बाइक के धक्के से एक युवक की मौत हो गया। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गया-पटना रोड को घण्टे जाम कर रखा है। वहीं दलबल के साथ पहुंची पुलिस ने जाम हटाने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में बाइक के धक्के से युवक की मौत हो गई। घायल युवक के इलाज के लिए जहां परिजनों ने आनन-फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलागंज में भर्ती कराया। वहीं चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। मृतक युवक की पहचान खनेटा गांव के रहने वाले सुधीर पासवान के पुत्र मनीष कुमार बताए जाते हैं। जबकि एक और युवक अंकित कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया है।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना-गया ने एनएच- 83 सड़क मार्ग को जाम कर दिया है। जहां वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
इस संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि बाइक के धक्के से एक युवक की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। इस घटना में एक और युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल भर्ती कराया गया है। घटना से आक्रोशित लोगो ने गया-पटना सड़क को जाम कर रखा है। काफी समझाया गया है। लेकिन अभी जाम हटा नहीं है।