गया:बिहार के गया में राजू जाट के ठिकानों पर एनआईए का छापा पड़ा है. दिल्ली से पहुंची एनआईए की टीम ने कोच और डेल्हा थाना के इलाके में छापेमारी की है. छापेमारी राजू जाट नाम के व्यक्ति के घर पर की जा रही, जो कोच के पूर्व जिला परिषद सदस्य का पति भी है. बताया जा रहा है कि वह महागठबंधन की एक पार्टी से संबंध रखते हैं.गया के कुछ इलाकों में एनआईए की छापेमारी:सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गया के कुछ इलाकों में दिल्ली से पहुंची एनआईए की टीम ने छापेमारी की है. दिल्ली से पहुंची एनआईए की टीम के द्वारा कोच और डेल्हा के इलाके में छापेमारी की जा रही. कोच थाना अंतर्गत कठौतिया गांव में राजू जाट के घर पर एनआईए ने सबसे पहले दबिश दी. इसके बाद डेल्हा थाना अंतर्गत गौतम बुद्ध कॉलोनी में रहे आवास पर भी छापेमारी की.
बरामदगी या कारण स्पष्ट नहीं
वैसे एनआईए की छापेमारी का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, क्या बरामदगी हुई है, यह अभी सामने नहीं आ सका है. अधिकारी भी कुछ बताने से बच रहे हैं. इस छापेमारी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने कुछ बरामदगी की है लेकिन वह बरामदगी क्या है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. राजू जाट का ग्रामीण इलाके कोच के कठौतिया में मूल आवास है और डेल्हा थाना के गौतम बुद्ध कॉलोनी धनिया बगीचा में आवास बताया जाता है.
क्या बोले राजू के परिजन
इस संबंध में राजू यादव के बड़े भाई रंजीत यादव ने बताया कि लगभग 8 की संख्या में आए एनआईए के अधिकारियों ने उन सबसे पूछताछ की. घर में मौजूद अतिथियों से भी पूछताछ की है. हिसाब-किताब से संबंधित कुछ कागजात भी अपने साथ ले गए हैं. हालांकि इस दौरान राजू घर में मौजूद नहीं थे. राजू कल सुबह घर से निकले हैं, इसके बाद अभी तक वापस नहीं लौटे हैं.एनआईए के लोग कह रहे थे कि उनके घर में नक्सली छिपे होने की सूचना पर आए हैं. मैंने उनको बताया कि राजू यादव पूर्व में जिला परिषद सदस्य रहे हैं और सामाजिक कार्यकर्ता है. जिसकी वजह से घर पर कई लोगों का आना-जाना रहता है. ऐसे में कौन आ रहा है और कौन जा रहा है, हमें क्या पता है”- रंजीत यादव, राजू यादव के बड़े भाई पूर्व जिला परिषद सदस्य के पति हैं राजू जाट: जानकारी के अनुसार राजू जाट कोच संख्या एक के जिला परिषद सदस्य के पति हैं. उनके आवास पर छापेमारी की जा रही है. वहीं, इस संबंध में गया के पुलिस अधिकारियों के द्वारा कुछ नहीं बताया जा रहा है. जानकारी हो कि कोच थाना का इलाका संवेदनशील इलाको में से आता है. ऐसे में छापेमारी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.