गांधीगिरी करके नगर निगम द्वारा लोगों को किया जा रहा जागरूक

 

झांसी नगर निगम के नगर आयुक्त पुलकित गर्ग जी की सराहनीय पहल गांधीगिरी करके किया जा रहा लोगों को जागरूक।

झांसी नगर निगम की एक शानदार पहल आज गांधीगिरी करके लोगों को एक पुष्प देकर जागरूक किया गया
स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के सहयोग से नगर निगम स्थित विभिन्न दुकानों में एवं संस्थानों में फूल देकर लोगों को जागरूक किया कि रोड पर कहीं भी ना लिखें और बिना अनुमति के कोई बैनर पोस्टर ना लगाएं।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 चल रहा है नगर निगम के शौचालय को और दीवारों को पूरी तरह से जगह जगह पर अपने संस्थानों का प्रचार प्रसार लिख रखा है अनअथराइज पैफलेट्स चिपका रखे हैं और पोस्टर के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र को कहीं भी कुछ भी खंभों पर अवैध बैनर लटका रखे हैं । सभी को जागरूक किया गया कि आप लोग झांसी स्मार्ट सिटी को स्मार्ट बनने में अपना सहयोग प्रदान करें और जहां पर नगर निगम ने स्पेस चिन्हित किया है सिर्फ वही पर बैनर पोस्टर हार्डिंग नगर निगम से अनुमति लेकर ही प्रचार प्रसार करें अन्यथा की स्थिति में आप का चालान किया जाएगा ।
आज आपको एक फूल देकर नगर निगम के द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें गांधीगिरी का परिचय दिया गया अगर आप अपना अनधिकृत प्रचार नहीं हटाते हैं तो बाद में आपका चालान किया जाएगा इसके लिए जिसने अवैध हार्डिंग, बैनर, पोस्टर या दीवारों पर लिखा है वह स्वयं जिम्मेदार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *