गुरुग्राम की पावन धरा पर द्वितीय गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्स्पो 2023 की भव्य शुरुआत

गुरुग्राम ऑटो इंडस्ट्रीज आईटी,ऑटो और हेल्थ केयर का बड़ा हब माना जाता है।

गुरुग्राम में विश्व की फार्च्यून 500 कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस है। गुरुग्राम वेल्थ के हिसाब से भारत का 8 वा सबसे बड़ा शहर है क्यूंकि यह पूरा शहर इंडस्ट्रीज के दम पर चलता है। यहाँ की ४० लाख आबादी को सबसे जायदा रोजगार और व्यापार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इन्ही इंडस्ट्रीज से आता है।

यहां हम कह सकते हैं कि गुरुग्राम की जीवन धारा यही इंडस्ट्रीज है गुरुग्राम में आईएमटी मानेसर,उद्योग विहार,पेस सिटी सेक्टर 37 टीएमटी सोहना,साइबर पार्क और अनेकों क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया है। यही उद्योग रोजगार और व्यवसाय के अवसरों के अलावा गुरुग्राम एवं समस्त भारत को CSR के माध्यम से अनेकों प्रकल्प व सहयोगी संस्थाओं को दान देकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी अर्थात सोशल रिस्पांसिबिलिटी भी बखूबी निभाते हैं। 2020 में आयी महामारी Covid-19 के समय तत्काल संपूर्ण लॉकडाउन एवं जान बचाने के लिए लाखों कामगारों ने पलायन किया। लॉकडाउन के सख्त नियम और कामगारों की जबरदस्त किल्लत के बावजूद गुरुग्राम के सभी उद्योग जैसे-तैसे पुनः रफ्तार पकड़ने के लिए व्यापार की अनेकों समस्याओं से जब जूझ रहे थे तो पूरे भारत में एक साथ खड़े होकर मजबूती से व्यापार के नए रास्ते तलाशना प्रारंभ किया । हजारों सामान जो चीन, जापान अनेक देशों से आयात होते थे उनकी कमी होने लगी, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों एवं उद्योग जगत ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान जोर पकड़ने लगा। ऐसे में Fedretion of National Industries के Founder श्री Surender Saini और National Human Welfare Council के Founder श्री Gunjan Mehta ने उद्योगों की समस्याओं पर ध्यान देते हुए यह माना कि गुरुग्राम में विश्व के सर्वोत्तम निर्माता होते हुए भी स्थानीय स्तर पर उद्योगों के आपस में व्यापार करने और गुरुग्राम में ही एक्सप्लोर करने का कोई भी विश्वसनीय प्लेटफार्म नहीं है।
एक ऐसा माधयम जहां बड़ी-बड़ी और छोटी से छोटी उद्योग अपनी मेहनत और उच्च गुणवत्ता को दुनिया में दिखा सके और उन्हें अपनी क्षमताये बता सके। FNI ने एक ऐसा ही प्लेटफार्म बनाने की जिम्मेदारी को निभाते हुए 2022 में सेक्टर 37 में गुरुग्राम एक्सपो 2022 का आयोजन किया था।

अपने प्रयासों को सफल करने के लिए श्री Gunjan Mehta व Surender Saini जी ने अनेको बैठको और संघोष्ठी कर गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्सपो 2022 में 100 से भी अधिक उद्योगों को अपने साथ जोड़ा, व् एक सफल आयोजन भी किया। गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्सपो 2022 के सभी Exhibitor से उत्साहित होकर और इस प्लेटफार्म को और बड़ा प्रारूप देने का सुझाव दिया। इसी प्रोत्साहन से प्रेरित होकर FNI ने एक बड़े आयोजन का संकल्प लिया।

गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्सपो 2023 इस बार अपनी सारी क्षमता से गुरुग्राम के Leisure Valley पार्क, सेक्टर 29 में आयोजित किया जा रहा है जिसमे सरकार भी अपनी पूरी सहभागिता निभा रही है इस आयोजन को गुरुग्राम डिस्ट्रिक्ट व्यापार मेले से बहुत बल मिला है स्थानीय प्रशासन व हरियाणा व्यापार मंडल के गुरुग्राम चेयरमैन श्री गिरिराज ढींगरा जी इस आयोजन में पूरी तरह से व्यापारियों का आगे बढाने हेतु अपना योगदान दे रहे हैं।

मैं अपनी ओर से आयोजको का सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वाहन वॉकल फ़ॉर लोकल को आगे बढ़ाने के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं।।

इस आयोजन में आज श्रीमती सन्तोष यादव उपाध्यक्ष भाजपा हरियाणा,पूर्व विधायक सोहना श्री तेजपाल तंवर व एशिया शिपिंग कंपनी के कंट्री हेड डॉक्टर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *