संवाददाता बृजेश कुमार
गुरुग्राम:-गत दिवस गुरुग्राम में फेडरेशन ऑफ नेशनल इंडस्ट्रीज़ द्वारा गति शक्ति के विषय को लेकर नेशनल लॉजिस्टिक्स समिट का आटोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारत की शीर्ष लॉजिस्टिक कम्पनी एशिया शिपिंग के कंट्री हेड डॉक्टर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में PHDCCI के असिस्टेंट सेकेट्री जनरल श्री मोहित लूथरा जी,सनटेक एक्सप्रेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डारेक्टर श्री के आर शर्मा जी ,सप्लाई चैन प्रोफेशनल डॉक्टर अंकुर शरण जी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे FNI के चेयरमैन श्री सुरेंद्र सैनी व सेकेट्री जनरल गुंजन मेहता ने आये सभी गणमान्य महानुभावो का स्वागत किया व द्वीप प्रज्वलन पश्चात राष्ट्रगान कर आयोजन की शुरुआत की ।
आयोजन में गुरुग्राम व दिल्ली NCR से लगभग 50 से भी अधिक लोगिस्टिक कम्पनियो के प्रतिनिधियों ने इस आयोजन में भाग लिया और उन्होंने लोजेस्टिक इंडस्ट्री में होने वाले चैलेंजेस व उनके निवारण हेतु चर्चा में भाग लिया।
अपने सम्बोधन में मुख्यातिथि के तौर पर सम्मिलित श्री पुष्पेंद्र प्रताप जी ने सभी आये लोजेस्टिक प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना और उस पर अपने विचार प्रस्तुत किये उन्होंने गति शक्ति को लेकर उसकी विशेषता से सबको अवगत कराया व सभी के प्रश्नों का उत्तर दिया।
श्री पुष्पेंद्र प्रताप ने कहा लोजेस्टिक कम्पनिया देश मे ही नही विदेशो से भी अपनी सेवाएं प्रदान कर देश के उद्योग जगत व भारत की आर्थिक स्थिति को मजबूती देने का काम करती है उन्होंने अपने बीते 30 वर्षो के अनुभव से आयोजन में उपस्थित सभी युवा उधमियों को,लॉजिस्टिक इंडस्ट्री से जुड़े महानुभावो को आगे बढ़ने के अपने सुझाव दिए जिससे आयोजन में उपस्थित एक्सपोर्ट करने वाले उधमियों ने निसंकोच होकर उनसे अपने प्रोडक्ट्स को रीजनेबल कोस्ट में एक्सपोर्ट करने की जानकारी प्राप्त की।
आयोजन में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के तौर पर सम्मानित रहे PHDCCI से श्री मोहित लूथरा जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि आज यह संगठन वर्तमान में सबसे ज्यादा MSME को सपोर्ट करने पर फोकस होकर काम कर रहा है जिसका नतीजा है कि देश की कई जानी मानी लोजेस्टिक कम्पनियां उनसे जुड़ी हुई है उन्होंने सप्लाई चैन फ्रोफेशनल व मैनेजमेंट के विषय पर अपने विचार दिए साथ ही पी एच डी की ओर से आगामी 11 अगस्त को होने वाले भव्य लोजेस्टिक समिट के लिए सभी को आमंत्रित किया।
आयोजन में डॉक्टर अंकुर शरण व श्री के आर शर्मा ,राहुल वायर प्राइवेट लिमिटेड कमानी के डारेक्टर श्री के के गांधी जी ने भी अपने विचार और अनुभव सभी से साझा किए।
आयोजन के समापन में फेडरेशन ऑफ नेशनल इंडस्ट्री के चेयरमैन श्री सुरेंद्र सैनी ने आयोजन आये सभी गणमान्य महानुभावो का आभार प्रकट कर धन्यवाद किया व सभी को आश्वस्त किया कि इस आयोजन को लगातार देश अलग अलग राज्यो में किया जायेग ताकि इस इंडस्ट्री से जुड़े उधमियों को गति शक्ति प्रोग्राम की सही जानकारी प्राप्त हो सके।