गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकट उत्सव पर रोहताष नगर में प्रभात फेरियों का जय भगवान गोयल ने पढ़िए कैसे किया भव्य स्वागत

नई दिल्ली। आज ईस्ट रोहताश नगर में गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकट उत्सव पर श्री जय भगवान गोयल यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्थानीय निवासियों सर्वश्री सुशील गुलाटी, परविंदर सिंह भल्ला, दपिन्द्र पाल सिंह कोहली, सुरेश गोयल, संदीप कवातरा, सुभाष गुलाटी, महेंद्र मनचंदा, सांवर तायल ने, गुरुद्वारा कबूल नगर, शिवाजी पार्क व शाही मोहल्ला वेस्ट रोहताश नगर की संगतों का भव्य स्वागत किया व चाय प्रसाद का लंगर वितरण किया गया, इस अवसर पर संगत ने बड़े ही भाव व श्रृद्धा के साथ शब्द कीर्तन व अरदास करते हुए गुरबानी का पाठ किया,

इस अवसर पर संगत को संबोधन करते हुए श्री गोयल ने बताया कि हम बहुत भड़भागी हैं जो लगातार 38 वर्षों से इसी स्थान पर गुरुओं के प्रकट उत्सव पर संगतो के स्वागत व गुरबाणी के पाठ सुनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। श्री गोयल ने कहा जहां एक और पूरे देश व दुनिया में प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को उनके निज धाम आने का स्वागत कर रहे हैं, वही श्री गुरु गोविंद सिंह जी जिन्होंने धर्म के लिए न सिर्फ अपना सरवंश बलिदान कर दिया था बल्कि उन्ही के अनुयाई निहंग बाबा फकीर सिंह के खिलाफ 1858 में राम जन्मभूमि के मुक्ति आंदोलन के लिए पहली एफआईआर अयोध्या में दर्ज हुई थी, गुरबाणी में भी ठाकुरद्वारा डाई के मस्जिद दियो बनाए का जिक्र भाई गुरदास द्वारा किया गया है,, ऐसे महान गुरुओं के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं व सभी संगत को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकट उत्सव की सभी को लख-लख बधाई देते हैं और उन राष्ट्रीय विरोधी सनातन विरोधियों को चेतावनी देते हैं की दुनिया की कोई भी ताकत हिंदुओं व सिक्खों को अलग-अलग नहीं कर सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *