घर से बाजार के लिए निकला युवक लापता:परिजनों ने अनहोनी की आशंका को लेकर दर्ज कराया केस, सकुशल बरामदगी की लगाई गुहार

 

गया जिले के मगध मेडिकल थाना की पुलिस एक युवक की तलाश कर रही है। युवक की पहचान बताने वाले कोई भी व्यक्ति मगध मेडिकल थाना के थानाध्यक्ष की सरकारी नंबर पर जानकारी देने का आग्रह किया गया है।युवक की पहचान मगध मेडिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत A.T गेट यदुनंदन सिंह कॉलोनी का रहने वाले गंगा यादव के 40 वर्षीय बेटे उपेंद्र कुमार बताया जा रहा है। उसकी पत्नी मलती देवी ने हीं थाने में लापता होने की रिपोर्ट लिखाई है।

इस संबंध में मगध मेडिकल थाना की रहने वाले पीड़िता मलती देवी ने बताया कि मेरा पति उपेंद्र कुमार सोमवार को घर से बाज़ार जाने के लिए निकला था। लेकिन कई घंटे बीत गए अब तक घर नहीं लौटा है, उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। अपने स्तर से पति की तलाश हर जगह कर ली है। उसे ढूंढ-ढूंढ कर थक गए। परिजनों और दोस्तों के यहां भी उसके बारे में पड़ताल की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। अंत में अनहोनी की आशंका को लेकर सोमवार को देर शाम पति के लापता होने और उसकी सकुशल बारामदगी को लेकर प्राथमिकी मगध मेडिकल थाना में दर्ज कराई है।

उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शकों से अपील की हैं की कहीं भी दिखे तो संपर्क जरूर करें

लापता युवक की पहचान:

रंग सांवला है और हाइट 5 फुट 6 इंच है। युवक बीते दिन से लापता है। युवक कहीं भी किसी को दिखाई दे या इसके बारे में किसी तरह की सूचना हो तो कृपया मेरे मोबाइल नंबर 9523319010 पर संपर्क करें

रिपोर्ट =नीरज यादव
लोकेशन =गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *