दिनांक 20.03.2023 को वादी के द्वारा चन्दौती थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया कि जब मै अपने जमीन में बॉन्ड्री बॉल करवा रहा था, तो उसी बीच अभियुक्तगणों के द्वारा मेरा बॉन्ड्री बाल तोड़ दिया गया जब इसका विरोध किये तो रंगदारी की माँग करने लगा तथा गोलीवारी करते हुए वहाँ से भाग निकला।
इस संबंध में चन्दौती थाना कांड दर्ज कर आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। गया पुलिस की कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार लंबित कांड में वांक्षित / फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 05.09.2023 को थानाध्यक्ष चन्दौती थाना द्वारा लगातार छापामारी कर कांड के फरार प्राथमिकी अभियुक्त कुश कुमार, पिता लक्ष्मण यादव गांव हब्बीपुर थाना चन्दौती, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। थाना स्तर से अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में 01. नीरज कुमार,पिता किशोरी यादव, गांव छत्तुबाग, थाना चन्दौती 02. संतोष कुमार,पिता बलेश्वर यादव गांव छत्तुबाग थाना चन्दौती, 03. नीरज कुमार,पिता भोला यादव गांव झीलगंज थाना कोतवाली, सभी जिला-गया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका हैं। शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।