चार महीना पूर्व एक गाड़ी से डकैती करने वाला एक अभियुक्त को चाकंद थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

नीरज कुमार/गया: चाकंद थाना की पुलिस ने चाकंद थाना क्षेत्र डुमरी गांव के समीप हुए लूटकांड के मामले का उद्भेदन करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया शेष की गिरफ्तारी के करेवाई लगातार जारी हैं।।

चाकंद थाना प्रभारी मोहन प्रसाद सिंह ने बताए की बीते चार महीना पहले एक वादी में चाकंद थाना में प्राथमिकी दर्ज दर्ज कराई की गाड़ी LPT407 जिसका निबंधन संख्या-JH01CW0477 पर AC का समान लोड कर कोलकाता से पटना जा रहे थे। इसी दौरान चाकंद थाना क्षेत्र डुमरी गांव के समीप एक मोटर साइकिल ने हमे रोकवाकर तीन चार व्यक्ति गाड़ी पे चढ़ गए और मेरे छाती के ऊपर वार किया जिसके कारण मैं बेहोश हो गया और गाड़ी को अपने कब्जे में करकर डेल्हा के समीप सीमेंट गो डाउन के पास ले गए और सारा सामान उतार लिया।

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड को काफी गंभीरता से लिया गया एवं इस कांड के उद्भेदन एवं इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने हेतु, पुलिस उपाधीक्षक (वि०व्य०) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष चाकंद, चाकंद थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया।

उक्त गठीत टीम के द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज अवलोकन, आसूचना संकलन कर एवं लगातार छापामारी कर दिनांक-31/01/2024 को इस कांड में संलिप्त प्राथमिकी अभियुक्त सत्यम राय,पिता धमेन्द्र राय, गांव बड़की डेल्हा, थाना डेल्हा, जिला गया को इनके घर से गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड के तीन अप्राथमिकी अभियुक्त 01.राहुल कुमार पिता भीम यादव, गांव बड़की डेल्हा, 02.चन्दन कुमार, पिता मनोज प्रसाद, गांव बड़की डेल्हा, दोनों थाना डेल्हा, 03. पवन कुमार, पिता दिनेश प्रसाद, गांव कुजापी, थान चन्दौती, सभी जिला गया को लुटे हुए सामान के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *