छात्र-छात्राओं को किए गए स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण

 

टहरौली,झाँसी 13 दिसम्बर। छात्र-छात्राओं को किए गए स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण स्थानीय संस्कृत विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय बमनुवां टहरौली झाँसी में उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन/टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत आज शास्त्री तृतीय वर्ष(बी0ए0 फाइनल) के 43 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में रमा-आर0पी0निरंजन सदस्य, विधान परिषद उ0प्र0 व विशिष्ट अतिथि डॉ0हरिपति सहाय कौशिक प्रधानाचार्य व थानाध्यक्ष टहरौली तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक शालिगराम द्विवेदी ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने मां सरस्वती जी के चित्र पर तिलक माल्यार्पण कर किया विद्यालय के आवासीय छात्र अश्विनी समेले, हर्षित दीक्षित ने वैदिक मंगलाचरण, पारसमणि शुक्ला, अभिषेक सौनकिया ने पौराणिक मंगलाचरण तथा नमन गौतम,कृष्णा गौतम ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।विशिष्ट अतिथि डॉ0 कौशिक ने विद्यालय के पठन-पाठन ,आवासीय छात्रों की दिनचर्या तथा विद्यालयीय व्यवस्थाओं व अनुशासन की प्रशंसा की। मुख्यातिथि निरंजन जी ने अपने वक्तव्य में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश प्रदेश में चलाई जा रही बिभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए प्रशंसा व्यक्त की उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन वितरण योजना खासकर युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी योजना है उन्होंने माता पिता को प्रतिदिन नमन करने तथा गुरुओं के हमेशा सम्मान करने पर बल दिया।

 

अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रबंधक जी ने बताया कि इस संस्था की स्थापना आदरणीय प्रभू दयाल शास्त्री जी,सीताराम मकडारिया रामकुमार पाठक जी के द्वारा की गई थी।संस्था का विकास डॉ0 कौशिक के प्रधानचार्यत्व में तथा इन्हीं के प्रयास से व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हुआ है।कार्यक्रम का संचालन सुखलाल कुशवाहा ने किया तथा आभार ज्ञापन बृजकिशोर तिवारी प्राचार्य द्वारा किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों के साथ गणमान्य नागरिकों में सुनील कुमार शर्मा प्रधानाचार्य आदर्श जनप्रिय इ0का0 टहरौली,कृष्ण विहारी गुप्ता,पंचम सिंह पटेल मंडल अध्यक्ष, अमित कुमार जैन प्रधान टहरौली किला,जानकी बल्लभ दीक्षित, मिथलेश मकडारिया, राघवेन्द्र पटेल पत्रकार, रामजी बामौरया, सुरेन्द्र प्रजापति पत्रकार, राजकुमार दीक्षित(रिंकू)पत्रकार, सुनील कुमार तिवारी, ठाकुर दास प्रजापति, बृजेश सविता,नेपाल सिंह यादव प्रधान टहरौली खास,अशोक सोनी,राजाराम उपाध्याय, महेश बामौरया, सोहित मिश्रा, रविकांत पिपरैया, उमेश द्विवेदी, आशीष रिछारिया, आशुतोष चतुर्वेदी, किशोरी शरण राजपूत, राकेश पाण्डेय धवारी, आशाराम कुशवाहा, पुष्पेन्द्र रिछारिया आदि उपस्थित रहे।

टहरौली से आदेश चौधरी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *