जिला पदाधिकारी ,गोपालगंज डॉ० नवल किशोर चौधरी द्वारा ज़िल समाहरणालय गोपालगंज के परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया जनता दरबार में जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी फरियादियों से मिलकर उनकी समस्यायें सुनी ।फरियादियों से प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों ,विभागों को त्वरित कर्रवाई के लिए निदेश दिये गये ।
वही प्राथमिक शिक्षक संघ ,गोपालगंज के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा शिक्षकों से संबंधित निम्नलिखित मॉंगो को लेकर जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।जिसमें पुरानी पेंसन लागू करने,समान काम के बदले समान वेतनमान,पुरानी सेवाशर्त लागू करना, नियोजित शिक्षको के 15% वेतन वृद्धि का अन्तर वेतन राशि और बकाया वेतन का एकमुश्त भुगतान ,नियोजित शिक्षको के वेतन विसंगति का निराकरण ,महिला शिक्षिकाओं को स्थानांतरण की सुविधा और सेवांत लाभ का ससमय भुगतान सुनिश्चित करानें आदि की मॉंगे प्रमुख थी ।ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव छोटेलाल प्रसाद गुप्ता,विश्वरंजन स्वरूप पाठक,जिला प्रवक्ता रौशन कुमार ,दाउद अली सहित कई शिक्षक थे।