जिला समाहरणालय परिसर में जनता दरबार लगाया गया। जिसमें डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। अधिकतर मामले जमीन विवाद, घर दखल करने, नियोजन,रास्ता,अतिक्रमण,सेविका चयन और मुआवजा आदि से संबंधित रहे। इस दौरान वायु सेना से सेवा निवृत्त 87 वर्षीय प्रहलाद प्रसाद साह को डीएम ने तत्काल उनकी समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा जनता दरबार में समस्या लेकर पहुंचनेवालों में जमुनिया के गांधी राय, कुचायकोट के खाप मठिया की गीता दे वृजमाला देवी आदि शामिल रहे। डीएम ने सभी मामलों में संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिए। मौके पर एडीएम विरेन्द्र प्रसाद व डीपीआरओ राहुल सिन्हा मौजूद थे।