झांसी : आज जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों एवं अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं हिंदू धर्म गुरुओं तथा मंदिर के पुजारियों के साथ आवश्यक समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अयोध्या में दिनांक 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में 14 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, जिसके क्रम में जनपद में नगरीय क्षेत्र के 16 मंदिरों एवं तहसील क्षेत्र के 12 को चिन्हित किया गया है, जहां पर नगर निगम एवं तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एल0ई0डी0 स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को जनपद में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के सभी स्कूलों एवं कॉलेजों सहित सभी सरकारी, गैर सरकारी, शासकीय एवं अर्ध शासकीय कार्यालय में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके साथी 22 जनवरी को जनपद में सभी शराब की दुकान बंद रहेगी। 16 से 22 जनवरी 2024 एक सप्ताह तक जनपद की प्रत्येक मंदिर में राम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए की दिनांक 16 से 22 जनवरी 2024 तक प्रत्येक सरकारी एवं अर्थ सरकारी कार्यालय, घर, घाट एवं मंदिरों में विशेष सभा सफाई अभियान चलाया जाए साथ 22 जनवरी 2024 को इन स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के साथ साज सज्जा की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि 22 जनवरी को आयोजित प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक भारतवासी के लिए जन आंदोलन की भांति है, इस कार्य में प्रत्येक नागरिक को पूर्ण सहयोग करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 16 से 22 जनवरी 2024 तक जनपद में तैनात अधिकारी संपूर्ण अवधि में समस्त मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति एवं सुरक्षा संबंधी अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जनता की आस्था से जुड़ा हुआ है जिसमें प्रत्येक नागरिक को जिम्मेदारी पूर्वक जिला प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के व्यापारियों, दुकानदारों एवं सामान्य नागरिकों से अपील की, कि वह अपनी निजी दुकानों एवं मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखें, जिससे आवश्यकता के समय इन सीसीटीवी कैमरों से सहयोग लिया जा सके। उन्होंने बैठक में उपस्थित हिंदू धर्म गुरुओं एवं अन्य मंदिरों के पुजारी से अनुरोध किया कि 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु जनपद के 16 एवं तहसील क्षेत्र में 12 मंदिरों कुछ चिन्हित कर उन मंदिरों पर कार्यक्रम की सजीव प्रसारण की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है, इसके अतिरिक्त अन्य मंदिरों पर उक्त कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु मंदिरों के पुजारी एवं आम नागरिक अपना सहयोग प्रदान करें, जिससे चिन्हित मंदिरों के अतिरिक्त अन्य मंदिरों पर भी श्रद्धालु प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देख इस जन आंदोलन में प्रतिभाग कर सकें। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा जनपद की नगरी क्षेत्र के साथ वार्डों में स्थित सभी मंदिरों पर साफ सफाई एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस0 ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि जनपद में कार्यक्रम की सफलता हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनाती की गई है, साथी जनपद में सार्वजनिक एवं निजी स्थलों पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों एवं आई0सी0सी0सी0 से इंटीग्रेटेड कैमरों की निगरानी पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है।
बैठक में उपस्थित हिंदू धर्म गुरुओं एवं मंदिरों के पुजारियों द्वारा कार्यक्रम की सफलता हेतु अपने सुझाव प्रदान करते हुए कहा कि चिन्हित मंदिरों के अतिरिक्त स्थापित अन्य मंदिरों पर भी पर्याप्त मात्रा में बिजली पानी साफ सफाई एवं सुरक्षा संबंधी अन्य व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण कराई जाएं।
समीक्षा बैठक के दौरान नगर आयुक्त सत्यप्रकाश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधाकर पांडे, डिप्टी एसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विधेश, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, उप निदेशक राजकीय संग्रहालय मनोज कुमार गौतम, जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती कीर्ति शुक्ला, जिला प्रोविजन अधिकारी सुरेंद्र कुमार पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।