जनपद में समुचित सुरक्षा के बीच ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज़ सकुशल संपन्न
सघन आबादी वाले क्षेत्रों की प्रत्येक गतिविधि पर ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नज़र
जिलाधिकारी एवं एसएसपी झाँसी द्वारा किया गया फ्लैग मार्च
प्रमुख मस्जिदों एवं ईदगाहों की सुरक्षा का लिया गया जायजा, दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
जनपद की समस्त मस्जिदों एवं ईदगाहों पर मजिस्ट्रेट एवं समुचित पुलिस बल का प्रबंध
ईद उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर नमाज सकुशल संपन्न हुई। जनपद की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना महोदय द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी गण को सख्त निर्देश दिए गए हैं। समस्त प्रमुख मस्जिदों एवं ईदगाहों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक के साथ समुचित पुलिस बल का प्रबंध किया गया है। साथ ही साथ सघन आबादी वाले क्षेत्रों की समस्त गतिविधियों पर पुलिस द्वारा सतर्क निगरानी रखी जा रही है। स्थानीय अभिसूचना इकाई/पुलिस मित्र/डिजिटल वालेंटियर के द्वारा बारीकी नजर रखी जा रही है, शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद की शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु श्रीमान जिलाधिकारी झाँसी श्री रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना महोदय द्वारा भारी पुलिस बल के साथ महानगर क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च किया गया। क्षेत्र में पड़ने वाली प्रमुख मस्जिदों एवं ईदगाहों का भ्रमण किया गया। उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी गण से वार्ता की गयी, उन्हे महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।