संवाददाता बृजेश कुमार
जयपुर भारत सरकार के निर्देशानुसार आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसके तहत घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है, इस आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत तहरीक अमन ए हिंद समिति के द्वारा जयपुर में विशाल एवं भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा गया।
तहरीक अमन ए हिन्द समिति के अध्यक्ष अमीन पठान ने बताया कि भव्य तिरंगा यात्रा दोपहर 02ः00 बजे अल्बर्ट हॉल रामनिवास बाग से प्रारंभ होकर अमर जवान ज्योति, सवाई मानसिंह स्टेडियम के सामने समाप्त हुई। इस भव्य तिरंगा यात्रा में कार, ऑटो, घोड़े, बग्घी व दुपहिया वाहन मोटरसाइकिल में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए। जिसमे सूफियों, संतो, युवाओं ओर महिलाओं ने शामिल होकर इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा को सफल बनाया। विशाल एवं भव्य तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय, वंदे मातरम ओर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों की गूंज दूर दूर तक गूंजती रही।
इस भव्य तिरंगा यात्रा में समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जिनमे मुख्य रूप से अलहाज सैयद गुलाम किबरिया चिश्ती साहब अध्यक्ष अंजुमन सैयद जादगान दरगाह अजमेर शरीफ, जनाब सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती साहब उत्तराधिकारी सज्जादनशीन दरगाह अजमेर शरीफ एवं चेयरमैन ऑल इंडिया सूफी सज्जादनशीन काउंसिल, सिख संगत के अध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह, योगी डॉ दुष्यंत व्यास जी महाराज महाकाल उज्जैन, श्री वल्लभाचार्य योग एवं आध्यात्मिक अनुसंधान संस्थान ट्रस्ट के इंद्रप्रस्थ पीठाधीश्वर वैष्णवाचार्य स्वामी अजय योगी जी महाराज, साहिब जादा सय्यद अफसान चिश्ती गद्दीनशीन दरगाह अजमेर शरीफ और मेंबर मेअफ मिनिस्ट्री ऑफ माइनॉरिटी अफेयर्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, सेंट्रल हज कमेटी के मेंबर हिदायत खाँ धोलिया, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान, अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एम सादिक खान, मुफ्ती फसीउद्दीन साहब, मौलाना कोसर इमाम साहब, मौलाना मुशर्रफ, अरशद अंसारी, मौलाना शारिक, वाशिद कादरी सहित सभी वर्गों की सामाजिक संस्थाओं, समितियों के पदाधिकारी, मदरसों के तलबा, मस्जिदों के इमाम, मौलवी, उलेमा इकराम सहित कई प्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे। तथा इस यात्रा के माध्यम से देश की एकता, अमन-चैन व भाईचारे को कायम रखने की बेहतरीन मिसाल पेश की। यात्रा के अमर जवान ज्योति पर पंहुचने के पश्चात यात्रा में आये हुई सभी सूफीयो संतों, धर्मगुरुओं ओर मुफ़्ती, मौलाना ने देश की एकता, अखंडता, अमन चैन ओर भाईचारे को मजबूत करने के लिए दुआ एवं प्रार्थना की।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भारत सरकार द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही इस भव्य व विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
अपने सम्बोधन में अमीन पठान ने कहा कि तहरीक अमन ए हिन्द संस्था का मकसद देश मे एकता,अमन चैन ओर भाईचारे को बढ़ाते हुए देश को मजबूती के रास्ते पर लेकर जाने का यह एक आंदोलन है। इस कार्यक्रम में सभी धर्म मजहब के सूफी संत और धर्मगुरु मौजूद रहे और निश्चित रूप से इस आयोजन से देश मे एकता और भाईचारे की एक नई अलख जगेगी। देश की आजादी की 75वी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित किये गए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से देश मे सकारात्मक माहौल का संचार होगा जहां एक ही मंच पर सभी धर्म मजहब के लोग ओर बड़ी तादाद में युवा शामिल होकर इस आयोजन में अपना योगदान किया। आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर आयोजित की जाने वाली विशाल ओर भव्य तिरंगा यात्रा देश की एकता, अमन चैन ओर भाईचारे को बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।