जिलाधिकारी एवं एसएसपी झाँसी द्वारा थाना सीपरी बाजार पर आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान जन-शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को दिए निर्देश

 

झांसी प्रत्येक माह के द्वितीय तथा चतुर्थ शनिवार को सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद झाँसी में श्रीमान जिलाधिकारी झाँसी श्री रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री राजेश एस. महोदय द्वारा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी गण के साथ थाना सीपरी बाजार पर उपस्थित होकर जन समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

थाना सीपरी बाजार पर आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान आगन्तुक श्री गोविन्द सिंह पुत्र परमेश्वरी निवासी ग्राम मथनपुरा थाना सीपरी बाजार द्वारा प्रार्थना पत्र देकर बताया कि विपक्षी वलबीर, अमर सिंह, चिम्मन यादव, ओम सिंह, देवेन्द्र निवासीगण पहलगुआं थाना सापरी बाजार द्वारा उसकी जमीन की पत्थरगढी को उखाड़ कर फेक दिया तथा उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। उक्त शिकायत पर जिलाधिकारी झाँसी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा तत्काल शिकायत का संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार को सम्बन्धित के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिये गये। आदेश के क्रम में थाना सीपरी बाजार पर मु0अ0सं0 616/22 धारा 447 भा0द0वि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। इसके अतिरिक्त प्लॉट पर पड़ोसी द्वारा कब्जा करने सम्बन्धी शिकायत पर राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। दोनों पक्षों से वार्ता की गयी जिसमें कुछ जगह को लेकर विवाद था। प्लॉट की नाप कराकर कब्जा दिलाया गया तथा शिकायत का निस्तारण कराया गया।

इसके अतिरिक्त अन्य सभी भूमि-विवाद से संबंधित प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षणोपरांत मामले के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *