नेकी का डब्बा फाऊंडेशन ज़रूरतमंद की जरुरत को पुरा करने में हमेशा नए नए प्रयोग करती रहती है। फाऊंडेशन के संयोजक गिरिश चन्द्र शुक्ला ने बताया की कासना जेल सुपरीटेंडेंट श्री अरुण प्रताप सिंह जी एवम् जेलर श्री जेपी तिवारी जी की उपस्थिति में आज जेल परिसर में रह रहे अंडर ट्रायल महिलाओं और बच्चों को जरूरी राहत सामाग्री जैसे
नारी के स्वाभिमान हेतु सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवम् सेनेटरी नैपकिन इंसीनरेटर और कुल 75 नई साड़ियां, सलवार सूट, बच्चो के कपडें खिलौने, दूध पाउडर, बिस्किट, नमकीन, कुकीज़, नई चप्पलें, पेन/पेंसिल, कॉपियां, किताबें, छाता, टॉर्च, बेबी स्ट्रॉलर, इत्यादि और नवजात बच्चों के लिए बिछावन इत्यादि दिया गया।
जेल हेड वार्डर पंकज मिश्रा जी और महिला बैरक जेल हेड वार्डर सुधा प्रकाश जी ने बताया की अगर महिला कैदी का बच्चा छह साल या इससे कम उम्र का है तो वो उस बच्चे को कानूनन अपने साथ जेल में रख सकती है।
जेल हेड वार्डर नरेंद्र गंगवार जी और विष्णु स्वरूप जी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसी महिला अपराधियों के लिए ‘मदर सेल’ का प्रावधान है जिसमे वो अपने बच्चे के साथ रह सकती हैं।
नेकी का डब्बा का मुहिम “नेकी का दोना पत्तल” की संयोजक पूजा ठेनुआ, उर्वशी, पूजा शुक्ला और संगीता ने बताया की जेल में सज़ा काट रही महिला क़ैदियों के वो बच्चे जिन्हें मां से अलग कर बाहर अपने बलबूते जीने के लिए छोड़ दिया जाता है, उनके लिए जीवन में परेशानियों का कोई अंत नहीं होता और जो बच्चे महिला कैदी के साथ जेल में हैं वो दोषी नहीं हैं, बल्कि निरपराध ही सज़ा भुगत रहे हैं।
स्वाति, कमल किशोर, रजनीश मिश्रा और अश्वनी, ने आज के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि जेल में महिला क़ैदियों के बच्चे जो अपराधी नहीं हैं, लेकिन निरपराध ही सज़ा भुगत रहे हैं के लिऐ अब नेकी का डब्बा फाउन्डेशन हमेशा कुछ न कुछ नए प्रयास करती रहेगी।
योग गुरु श्री ब्रिजेश शुक्ला ने बंदी महिलाओं को योग कराया और बताया की योग शरीर को रोग मुक्त ही नहीं करता है बल्कि मानसिक और बौद्धिक स्तर पर मानव को शांत, सशक्त, ओजस्वी व यशस्वी बनाता है।
जरुरतमंद कैदी के केश पर फ्री कंसल्टेंसी देने और उनकी काउंसलिंग के उद्देश्य नेकी का डब्बा के साथ जुड़ी एडवोकेट एवम् काउंसलर श्रीमती कविता नागर जी ने महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी और जरूरतमंद के केस पर निःशुल्क कंसल्टेंसी देने की पेशकश की।
अविनाश चंद्रा ने बताया कि गुजरात के बड़े व्यापारी अशोक खेतान साहब ने नेकी का डब्बा फाऊंडेशन को 75 नई साड़ियों की सौगात उन अंडर ट्रायल कैदी महिलाओं के लिए अर्पित की थी। जब तक अपराध साबित न हो कोई भी अंडर ट्रायल कैदी अपराधी नहीं होता। अतः उनकी सेवा भी मानवता की ही सेवा है, खेतान साहब ने नेकी का डब्बा फाउंडेशन के माध्यम से जो सौगात और शुभकामनाएं उन तक भेजी थी को पाकर लाभान्वित महिलाएं और बच्चे बहुत भावुक थे।